1. Home
  2. हिंदी
  3. महत्वपूर्ण
  4. कहानियां
  5. बिहार : कोरोना से राहत के बीच अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
बिहार : कोरोना से राहत के बीच अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

बिहार : कोरोना से राहत के बीच अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

0
Social Share

पटना, 21 जून। कोरोना वायरस से राहत मिलने के साथ ही बिहार में अब हालात तेजी से सुधरने लगे हैं। इस क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लॉकडाउन में और ढील देने की घोषणा की। नई गाइडलाइंस के अनुसार सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में 23 जून से कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कर दी गई है। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है।

नीतीश कुमार ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से छह जुलाई तक सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे जबकि दुकानें सात बजे संध्या तक खुलेगी।’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रात्रि कर्फ्यू रात नौ बजे से भोर में पांच बजे तक लागू रहेगा। पार्क और उद्यान छह बजे सुबह से मध्याह्न 12 बजे तक खुलेंगे। अब भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

नई गाइडलाइंस के अनुसार स्कूली बच्चों की पढ़ाई अब भी ऑनलाइन जारी रहेगी। दिनभर गाड़ियों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी। कहीं भी आने-जाने के लिए पास की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि बिहार में लगभग डेढ़ माह पहले सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक कर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था, जब 14 से लेकर 15 हजार मरीज एक दिन में मिलने लगे थे। कई चरणों में लॉकडाउन जारी रहने की ही वजह से नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी, तब जाकर सरकार ने गाइडलाइंस के साथ अनलॉक प्रक्रिया शुरू की।

बिहार में अब 3,189 एक्टिव केस
बिहार में कोरोना संक्रमण की बात करें तो सोमवार को सुबह उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 3,189 एक्टिव केस थे। बीते 24 घंटे के दौरान 294 नए केस सामने आए तो 494 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान सात लोगों की मौत हुई।

6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में टीका महाअभियान शुरू
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में राज्य में 6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में कोरोना के टीका महाअभियान का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code