पीएम मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा का इस्तीफा, 5 माह के भीतर पीएमओ छोड़ने वाले दूसरे नौकरशाह
नई दिल्ली, 2 अगस्त। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में बतौर सलाहकार कार्यरत सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमरजीत सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं को संभालते थे। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अमरजीत सिन्हा पांच माह के भीतर ऐसे दूसरे वरिष्ठ नौकरशाह हैं, जिन्होंने पीएमओ से इस्तीफा दिया है। इससे पहले गत मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सलाहकार रहे पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने भी इस्तीफा दिया था। बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी अमरजीत सिन्हा 2019 में ग्रामीण विकास सचिव के तौर पर रिटायर हुए थे।
गत वर्ष फरवरी में अमरजीत की पीएमओ में हुई थी नियुक्ति
रिटायरमेंट के बाद पिछले वर्ष फरवरी में अमरजीत सिन्हाि को भास्करर खुलबे के साथ प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था। दोनों अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दी थी। इन्हेंै सचिव के समान पद और वेतनमान की मंजूरी दी गई थी।
अनुबंध के आधार पर ये नियुक्तियां दो वर्ष की अवधि के लिए की गई थीं। अगले आदेश के बाद उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता था। फिलहाल अमरजीत सिन्हा ने निर्धारित अवधि के पहले ही इस्तीफा क्यों दिया, इसकी वजह अब तक पता नहीं चल सकी है।