1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. एमवीए नेताओं का एलान : ‘हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव’
एमवीए नेताओं का एलान : ‘हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव’

एमवीए नेताओं का एलान : ‘हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव’

0
Social Share

मुंबई, 15 जून। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों में आपसी मनमुटाव की खबरों के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने शनिवार को मायानगरी में एक बैठक की और फिर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के साथ भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एक साथ मिलकर लड़ेंगे।

शरद पवार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद

वाईबी चह्वाण सेंटर में आहूत बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने राज्य में एमवीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। सीनियर पवार ने कहा, ‘जहां-जहां मोदी ने रोड शो और रैलियां कीं। उन सभी जगहों पर महाविकास अघाड़ी को फायदा हुआ है। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना अपना कर्तव्य समझता हूं। आगामी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की अधिक से अधिक सभाएं होनी चाहिए, ताकि हम स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ते रहें।’

शरद पवार ने कहा कि भाजपा की ओर गलत प्रचार किया जा रहा था कि महाविकास अघाड़ी के दलों की आपस में बन नहीं रही है। इसे रोकने और लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी की कोई भी बैठक नहीं हुई थी, इसीलिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

एमवीए के नेताओं ने इसके साथ ही महाराष्ट्र की जनता को आम चुनाव में 31 सीटें जिताने पर धन्यवाद दिया। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जिस तरह लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया। विधानसभा चुनाव में वैसा ही प्रेम मिलेगा और राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा, ‘हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।’

MVA में कोई बड़ा भाई-छोटा भाई नहीं : पृथ्वीराज चह्वाण

उल्लेखनीय है कि आम चुनाव में कांग्रेस को मिली जबर्दस्त सफलता से कांग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। कई कांग्रेसी नेता ने MVA में ‘हम ही बड़े भाई’ वाली भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है। इस बाबत उद्धव ठाकरे से सवाल किया गया तो चह्वाण ने पहल करते हुए इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘आगामी चुनाव में कोई बड़ा भाई या छोटा भाई नहीं चलेगा। सीटों का बंटवारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के सबसे अच्छे उम्मीदवार वाली पार्टी और पिछले चुनाव के आधार पर तय किया जाएगा। हम जल्द से जल्द इस पर फैसला लेने की कोशिश कर रहे हैं। आज हमारी पहली बैठक हुई है। आप इस पर चिंता ना करें।’

पूरी ताकत से लडेंगे विधानसभा चुनाव

पृथ्वीराज ने प्रदेश और देश के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने लोकशाही बचाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। इस चुनाव में हमारे आगे धनबल और जांच एजेंसियों की चुनौती थी। लोकसभा चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण की भी कोशिश की गई। लेकिन नतीजों को देखकर यह साफ हो गया कि यह कोशिशें असफल रहीं। हम लोकसभा की तरह विधानसभा का भी चुनाव पूरी ताकत से लडेंगे।’

लोकसभा में एमवीए ने 30 सीटों पर जीत हासिल की

गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनावों में एमवीए ने राज्य की 48 मे 30 सीटें जीतीं। इनमें कांग्रेस ने 13 सीटें जीतीं, जो 2019 में राज्य में जीती गई एकमात्र सीट से काफी बड़ी छलांग है। वहीं शिवसेना (यूबीटी) को नौ और राकांपा (शरदचंद्र पवार) को आठ सीटें मिलीं। इसकी तुलना में, सत्तारूढ़ महायुति सिर्फ 17 सीटें ही हासिल कर सकी। इनमें भाजपा की सीटों की संख्या 23 (जिसे उसने 2019 में जीता था) से घटकर नौ रह गई। एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने सात सीट जीतीं जबकि अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code