नई दिल्ली, 12 मार्च। अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी में मंगलवार को एलिस पेरी के ऐतिहासिक प्रदर्शन के सम्मुख मुंबई इंडियंस वूमेन (MI-W) की टीम लस्त-पस्त नजर आई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेन (RCB-W) ने सात विकेट की आसान जीत से महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। दिल्ली कैपिटल्स वूमेन (DC-W) व मुंबई इंडियंस की टीमें पहले ही प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी हैं।
Must Win Game ✅@RCBTweets become the third & final team to qualify for the #TATAWPL Play-offs 😍 👏#MIvRCB pic.twitter.com/wWkrptdQab
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2024
एलिस पेरी ने 15 रन देकर मुंबई इंडियंस के 6 विकेट उखाड़े
सिडनी की 33 वर्षीया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलिस पेरी की बात करें तो उन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर छह विकेट लेकर हुए मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त कर दी। ओपनरद्वय संजीवन संजना (30 रन, 21 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व हीली मैथ्यूज (26 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों के बाद मुंबइया टीम बैठ सी गई और 19 ओवरों में 113 रनों पर ही सीमित हो गई।
Fire with the ball 👍
Calmness with the bat 👍For her exceptional all-round performance, @ellyseperry receives the Player of the Match Award 🏆#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/UxyHpF8rIL
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2024
पेरी व ऋचा के बीच 76 रनों की अटूट साझेदारी
जवाबी काररवाई में एलिस पेरी नाबाद 40 रनों (38 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की पारी खेली और ऋचा घोष (नाबाद 36 रन, 28 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रनों की अटूट साझेदारी से टीम की जीत सुनिश्चित की, जिसने 15 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए।
An unbeaten 76 run partnership seal @RCBTweets‘ spot in the #TATAWPL playoffs
Scorecard 💻📱 https://t.co/6mYcRQlhHH#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/mLKAFn6EZ8
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2024
आरसीबी ने पांच टीमों के ग्रुप चरण में अपने अभियान का अंत आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए किया। टीम की यह आठ मैचों में चौथी जीत है। वहीं मुंबई की टीम आठ मैचों में पांच जीत 10 अंक लेकर अभी दूसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) सात मैचों में 10 अंक लेकर बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान पर है।
आज स्पष्ट होगी इकलौते एलिमिनेटर की तस्वीर
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स (GG-W) की बुधवार को होने वाली मुलाकात से तय होगा कि दिल्ली व मुंबई में शीर्ष पर कौन रहेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम 15 मार्च को आरसीबी से एलिमिनेटर में भिड़ेगी और उस मैच की विजेता क्वालीफायर की सर्वोच्च टीम से 17 मार्च को फाइनल खेलेगी।