1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप : मंधाना व रावल के शतकीय प्रहार, न्यूजीलैंड पर 53 रनों की जीत से भारत सेमीफाइनल में
ICC महिला विश्व कप : मंधाना व रावल के शतकीय प्रहार, न्यूजीलैंड पर 53 रनों की जीत से भारत सेमीफाइनल में

ICC महिला विश्व कप : मंधाना व रावल के शतकीय प्रहार, न्यूजीलैंड पर 53 रनों की जीत से भारत सेमीफाइनल में

0
Social Share

नवी मुंबई, 23 अक्टूबर। ‘करो या मरो’ की स्थिति में ओपनरद्वय प्रतिका रावल (122 रन, 134 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) व स्मृति मंधाना (109 रन, 95 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) की जानदार शतकीय पारियां भारत के लिए संजीवनी बनीं और मेजबानों ने बुधवार को यहां बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस (D/L) पद्धति के जरिए न्यूजीलैंड पर 53 रनों की आसान जीत से ICC महिला एक दिनी विश्व कप की सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

दरअसल, पिछले तीन मैचों में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अंतिम चार में प्रवेश के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच जीतना जरूरी था। अंततः डीवाई पाटिल स्टेडियम में जरूरत के वक्त स्मृति व प्रतिका की बहुमूल्य पारियों के बाद अनुशासित गेंदबाजीं से भारत अपने उद्देश्य में सफल रहा।

स्मृति व प्रतिका के बीच रिकॉर्ड द्विशतकीय भागीदारी

पिछले दो मैचों में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 80 व 88 की पारियां खेलने वाली स्मृति ने प्रतियोगिता के मौजूदा संस्करण में जहां पहला सैकड़ा ठोका वहीं प्रतिका संग 202 गेंदों पर रिकॉर्ड 212 रनों की साझेदारी कर दी। इन दोनों के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी नाबाद 76 रन (55 गेंद, 11 चौके) तोड़ दिया। इस पराक्रम का यह परिणाम रहा कि पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने बारिश की बाधा के बीच 49 ओवरों में तीन विकेट पर 340 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया।

ब्रुक व इसाबेल के पचासों के बावजूद लक्ष्य से काफी पीछे रह गया न्यूजीलैंड

बारिश व नम आउटफील्ड के चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवरों में 325 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन ब्रुक हालिडे (81 रन, 84 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन, 51 गेंद, 10 चौके) के अर्धशतकों के बावजूद उनकी टीम रेणुका सिंह (2-25), क्रांति गौड़ (2-48) व उनकी साथी गेंदबाजों के सामने 44 ओवरों में आठ विकेट पर 271 रनों तक पहुंच सकी। स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल ने भी आपस में चार विकेट बांटे।

बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रुका रहा, जिसके बाद मुकाबले को 49-49 ओवरों का कर दिया गया। लेकिन भारतीय पारी खत्म होते ही फिर बारिश आ धमकी, जिससे ओवर में फिर कटौती की गई और न्यूजीलैंड को 44 ओवरों खेलने को मिले।

6 मैचों में तीसरी जीत से 6 अंक लेकर भारत तालिका में चौथे स्थान पर

आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में छठा दौर पूरा होने के बाद भारत के छह मैचों में तीसरी जीत से छह अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया (11 अंक), दक्षिण अफ्रीका (10 अंक) व इंग्लैंड (नौ अंक) के बाद चौथे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड तीसरी पराजय के बाद चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पिछड़ गया है।

श्रीलंका (चार अंक), बांग्लादेश (दो अंक) व पाकिस्तान (दो अंक) की टीमें भी लीग दौर में एक मैच के रहते रेस से बाहर हो चुकी हैं। भारत अब 26 अक्टूबर को यहीं बांग्लादेश से औपचारिक मुलाकात के बीच लीग चरण की समाप्ति करेगा और उसी दिन विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलेगा।

हालिडे व एमेलिया केर ने चौथे विकेट पर जोड़े 56 रन

न्यूजीलैंड की पारी देखें तो कठिन लक्ष्य के सामने सूजी बेट्स (एक रन), जॉर्जिया प्लिमर (30 रन, 25 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व कप्तान सोफी डिवाइन (छह रन) 12वें ओवर में 59 रनों के भीतर लौट चुकी थीं। हालांकि एमेलिया केर (45 रन, 53 गेंद, चार चौके) व हालिडे के बीच 56 रनों की साझेदारी से स्कोर 115 तक पहुंचा।

ब्रुक व इसाबेल के बीच 72 रनों की भागीदारी

फिर 28 ओवरों में 154 पर मैडी ग्रीन (18 रन, 20 गेंद, दो चौके) के रूप में पांचवां विकेट गिरने के बाद ब्रुक व इसाबेल के बीच 72 रनों की भागीदारी आ गई। 39वें ओवर में 226 के योग पर हालिडे लौटीं तो इसाबेल व जेस केर (18 रन, 13 गेंद, दो छक्के) ने 40 रनों की भागीदारी से अपने भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

भारत ने खड़ा किया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर

इसके पूर्व भारत ने अनुकूल पिच का फायदा उठाते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना की अगुआई में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो रावल ने विश्व कप में न सिर्फ अपना पहला शतक जड़ा वरन मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड द्विशतकीय साझेदारी के बाद रॉड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए भी 58 गेंदों पर 76 रनों की तेज भागीदारी कर दी।

17वें अंतरराष्ट्रीय शतक से मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग की बराबरी की

मंधाना ने सही समय पर अपना तीसरा विश्व कप शतक जड़ा जबकि यह इस चरण का उनका पहला शतक था। इसी क्रम में मंधाना का यह 14वां वनडे शतक और इस कैलेंडर वर्ष में पांचवां सैकड़ा भी था। इसी क्रम में 17वें अंतरराष्ट्रीय शतक (एक दिनी में 14, टेस्ट में दो और टी20 में एक) अब वह ऑस्ट्रेलियाई मेग लैनिंग (17शतक) का रिकॉर्ड तोड़ने के भी करीब पहुंच गईं हैं।

मौजूदा विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ भागीदारी

स्मृति व प्रतिका के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी न केवल इस विश्व कप में प्रतिभागी आठ टीमों के बीच किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ भागीदारी है बल्कि विश्व कप इतिहास में भारत के लिए भी किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इस कड़ी में रावल ने मंधाना के लिए एक आदर्श जोड़ीदार के रूप में अपनी योग्यता साबित की और अपना पहला विश्व कप शतक जड़ा। यह उनकी कुल दूसरी शतकीय पारी थी।

स्कोर कार्ड

अंततः न्यूजीलैंड ने 34वें ओवर में मंधाना का विकेट लेकर पहली सफलता हासिल की। लेकिन तीसरे क्रम पर उतरीं रॉड्रिग्स भी कम नहीं थीं और उन्होंने प्रतिका की सहयोगी के रूप में 39 गेंदों पर इस विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। 43वें ओवर में 288 पर प्रतिका के लौटने के बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (10 रन) को एक छोर पर खड़ा कर 35 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी से दल को ऐसा लक्ष्य प्रदान कर दिया, जहां तक न्यूजीलैंड की पहुंच नहीं बन सकी।

शुक्रवार का मैच : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (कोलंबो) अपराह्न तीन बजे से।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code