
तमिलनाडु में बड़ा हादसा: शिवकाशी के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल
विरुधुनगर, 1 जुलाई। जिले के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक हुए धमाके में दो महिलाएं समेत कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए। धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है। शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण इकाई पर पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सेंगमालापट्टी के पास श्री सुदर्शन फायरवर्क्स यूनिट में हुआ। उस समय यहां करीब 80-100 कर्मचारी काम कर रहे थे। फैक्टरी से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है, जो कि आग में बुरी तरह झुलसे पाए गए।