
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 13 वर्ष पहले खेला था अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच
नई दिल्ली, 6 जून। भारत के दो बार के विश्व कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। अलीगढ़ के इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने फैसले की जानकारी साझा की। उन्होंने 13 वर्ष पहले यानी 2012 में भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
‘अविश्वसनीय सफर की ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी’
पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। भारत के लिए खेलने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय सफर का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।
पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 1000 से अधिक विकेट हासिल किए
उल्लेखनीय है कि चावला ने पेशेवर क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कुल 1000 से अधिक विकेट लिए। उन्होंने 2012 में अपने आखिरी मैच तक, छह वर्षों में भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट हासिल किए।
वर्ष 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था पदार्पण
चावला ने मार्च, 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करिअर का पहला टेस्ट खेला था। उस वक्त चावला की उम्र 17 वर्ष और 75 दिन थी और वह सचिन तेंदुलकर (16 वर्ष 205 दिन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बने थे।
आईपीएल में चार फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया
इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो उन्होंने चार फ्रेंचाइजी (PBKS, KKR, CSK और MI) का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल करिअर में चावला ने 192 मैच खेले और 192 विकेट हासिल किए। उनका आखिरी आईपीएल सीजन 2022-24 के बीच मुंबई इंडियंस के साथ रहा।
आखिरी मैच में लिए चार विकेट
चावला ने नवम्बर, 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना अंतिम टूर्नामेंट खेला था। इस मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 4/12 की उम्दा गेंदबाजी की थी।