कुमामोतो (जापान), 13 नवम्बर। मौजूदा BWF विश्व रैंकिंग में 15वीं पोजीशन के साथ भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह पर सीधे गेमों में जीत के सहारे कुमामोतो मास्टर्स जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन अनुभवी एचएस प्रणय सुपर 500 टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में हार गए।
सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग को सीधे गेमों में मात दी
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और यहां कुमामोतो प्रीफैक्चरल जिम्नेजियम में सातवीं वरीयता लेकर उतरे सेन ने कोर्ट नंबर एक पर 39 मिनट तक चले मुकाबले में 20वीं रैंकिंग के शटलर तेह को 21-13, 21-11 से शिकस्त दी। 24 वर्षीय सेन को अब क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लोह कीन यू की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
Quarterfinals up for grabs as Rasmus Gemke 🇩🇰 puts H.S. Prannoy 🇮🇳 to the test.#BWFWorldTour #KumamotoMasters2025 pic.twitter.com/pjl80zy6wn
— BWF (@bwfmedia) November 13, 2025
प्रणय को डेनिस शटलर गेम्के ने सीधे गेमों में हराया
लेकिन विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर जा खिसके 33 वर्षीय एच.एस. प्रणय कोर्ट नंबर एक पर ही खेले गए दिन के आठवें मैच में डेनमार्क के रासमस गेम्के से हार गए। प्रणय को 46 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में रासमस ने 21-18, 21-15 से मात दी।
लक्ष्य की बात करें तो उन्होंने पहले गेम में 8-5 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद तेह ने वापसी की और 10-9 की मामूली बढ़त हासिल कर ली। लेकिन ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी ने फिर अग्रता हासिल कर ली। दोनों शटलरों के बीच 14-13 के स्कोर तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सात अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर दिया। दूसरे गेम में सेन ने शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया और जल्द ही 5-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने ब्रेक तक 11-3 की बढ़त बनाकर अपने प्रतिद्वंदी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
