1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, सभी सरकारी सेवाएं डिजिटल प्राप्त होंगी
केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, सभी सरकारी सेवाएं डिजिटल प्राप्त होंगी

केरल 25 मई से पूरी तरह ई-शासित राज्य बन जाएगा, सभी सरकारी सेवाएं डिजिटल प्राप्त होंगी

0

तिरुवनंतपुरम, 23 मई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन गुरुवार, 25 मई को राज्य को पूरी तरह से ‘ई-शासित’ घोषित करेंगे, जहां सरकारी सेवाएं डिजिटल, पारदर्शी और तेजी से प्राप्त होंगी। मंगलवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि केरल को भारत का ‘पूर्णत: ई-शासित राज्य’ घोषित करना दक्षिणी राज्य की ज्ञान आधारित समाज और अर्थव्यवस्था की दिशा में शत-प्रतिशत डिजिटल साक्षरता हासिल करने की ओर एक बड़ा कदम होगा।

 

बयान में कहा गया, ‘यह अनूठी उपलब्धि केरल के पहले पूर्ण साक्षर भारतीय राज्य बनने और पूरी तरह से ई-साक्षर समाज बनने का प्रयास शुरू करने के दशकों बाद आई है। यह प्रयास राज्य को डिजिटल सशक्त समाज के रूप में बदलने की सरकार की दूरदर्शी नीतिगत पहलों के जरिए रंग लाया है।’

ई-सेवानमनामक एकल खिड़की पर 800 से ज्यादा सरकारी सेवाएं की आपूर्ति ऑनलाइन

‘ई-सेवानम’ नामक एकल खिड़की सेवा आपूर्ति तंत्र से 800 से ज्यादा सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्ण ई-गवर्नेंस सभी के लिए सस्ती कीमत पर डिजिटल ढांचा बनाकर डिजिटल पहुंच से वंचित लोगों को सुविधा पहुंचाने में मदद करेगा, जो केरल को एक डिजिटल समाज में बदलने के लिए महत्वपूर्ण है ताकि स्थायी आर्थिक विकास हासिल किया जा सके।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code