गुजरात चुनाव : लेडी डॉन संतोख बेन के बेटे कांधल जडेजा ने भाजपा की प्रचंड लहर के बीच सपा का खाता खोला
पोरबंदर, 8 दिसम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की प्रचंड लहर के बीच कांग्रेस और ‘आप’ हवा में बिखर गए, लेकिन एक सीट ऐसी भी है, जहां लगातार तीसरी बार भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। जी हां, कुटियाना विधानसभा सीट के नतीजे चौंकाने वाले रहे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे कांधल जडेजा ने भाजपा प्रत्याशी ढेलिबेन मालदेभाइ ओडेदरा को बड़े अंतर से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई।
कांधल ने कुटियाना सीट पर बनाई जीत की हैट्रिक
कांधल जडेजा इस सीट पर 2012 से लगातार जीत रहे हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में उन्होंने शरद पवार की पार्टी एनसीपी के टिकट से चुनाव जीता था, लेकिन 2022 के चुनाव में एनसीपी ने कांधल जडेजा का टिकट काट दिया था, जिसके कारण उन्होंने एनसीपी को नमस्ते करके सपा का दामन थाम लिया था और लगातार कुटियाना सीट से जीत दर्ज करते हुए अपनी दिवंगत मां संतोख बेन जडेजा के वर्चस्व को कायम रखा है।
View this post on Instagram
महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर के कुटियाना सीट पर कांधल जडेजा ने सपा के लिए 60,744 वोट हासिल करके पार्टी को गुजरात विधानसभा सपा का खाता खोला। वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ढेलिबेन मालदेभाइ ओडेदरा को महज 34,032 वोटों से संतोष करना पड़ा। 26,712 मतों के अंतर से यह चुनाव जीतकर कांधल समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक बने।
वहीं वोट शेयर की बात करें तो कुटियाना सीट पर कांधल जडेजा को 46.94 फीसदी वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी ओडेदरा को 26.3 फीसदी वोट मिले। इसके अलावा कुटियाना सीट की खास बात यह रही कि यहां पर कांग्रेस के नाथाभाई भूराभाई को चौथे स्थान पर धकेलते हुए आम आदमी पार्टी के भीमाभाइ दानाभाइ मकवाना तीसरे स्थान पर रहे।
संतोख बेन इस सीट से 5 बार विधायक रही थीं
चुनाव पूर्व कुटियाना सीट के बारे में कांधल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि उनके लिए पार्टी मायने नहीं रखती है, वह जिस भी पार्टी से खड़े होंगे, कुटियाना के लोग उसी पार्टी को वोट देंगे। दरअसल, कुटियाना जडेजा परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है। कांधल के पहले उनकी मां दिवंगत संतोख बेन जडेजा भी पांच बार विधायक रह चुकी थीं।
80 के दशक में गुजरात की लेडी डॉन कही जाती थीं संतोख बेन
80 के दशक में संतोख बेन गुजरात की लेडी डॉन कही जाती थीं। संतोख बेन पर 500 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें अकेले 14 मामले हत्या से संबंधित थे। वर्ष 1999 में संतोष बेन के जीवन पर ‘गॉड मदर’ नाम से फिल्म बनी थी, जिसमें संतोख बेन का किरदार शबाना आजमी ने निभाया था।