विश्व मुक्केबाजी : जैस्मीन व मीनाक्षी ने जीते स्वर्ण, 4 पदकों के साथ भारतीय महिला मुक्केबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लिवरपूल, 14 सितम्बर। भारतीय महिला मुक्केबाजों – जैस्मीन लंबोरिया (57 किग्रा) और मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कराते हुए यहां विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कड़े मुकाबलों में अपने-अपने वर्ग में खिताब जीते जबकि भारत ने विदेशी सरजमीं पर महिला वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपने नाम किए।
RELIVING THE GOLDEN MOMENTS 🥇🥁@BoxerJaismine outclassed Paris 🥈 medalist Julia Szermeta (Poland) to be crowned World Champion in the 57kg category! 🌟🇮🇳#Boxing #TeamIndia #SundaySpecial pic.twitter.com/YXi9qFnl1i
— Boxing Federation (@BFI_official) September 14, 2025
ओलम्पिक रजत पदक विजेता जूलिया को हरा जैस्मीन बनीं चैम्पियन
तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहीं 24 वर्षीय जैस्मीन पेरिस ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को हराकर फीदरवेट वर्ग में चैम्पियन बन गई। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जैसमीन ने 57 किग्रा के फाइनल में शनिवार को देर रात 4-1 (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) से जीत दर्ज की।
देश की बेटियाँ 🇮🇳✨
Leading Indian boxing’s highest-ever medal haul 🥇🥈🥉@BoxerJaismine, a World Champion in her very first final defeated the best to become the world’s best in 57kg 🥊🔥
Proud moment for India! 💥 #Boxing pic.twitter.com/r9etgJEH5n
— Boxing Federation (@BFI_official) September 14, 2025
मीनाक्षी ने ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज को दी शिकस्त
वहीं पदार्पण कर रहीं 24 वर्षीय मीनाक्षी ने जैस्मीन की उपलब्धि को दोहराते हुए पेरिस ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की नाजिम काइजेबे को 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में 4-1 से हराकर जुलाई में विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता किया।
WHAT A CAMPAIGN! 🌟🥊
Minakshi’s golden 48kg triumph crowns 🇮🇳 India’s BEST-EVER overseas show at the World Boxing Championships 2025 in Liverpool! 2🥇1🥈1🥉- a historic performance that will be remembered for years. 💥#Boxing #TeamIndia pic.twitter.com/dCJe3AjIRT
— Boxing Federation (@BFI_official) September 14, 2025
जैस्मीन ने कहा, ‘मैं जो महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं पिछली दो विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हार गई थी, लेकिन विश्व कप जीत से मेरा हौसला बढ़ा और मैंने तय किया कि मुझे एकतरफा मैच जीतने हैं। मैंने बस अपनी रणनीति और खेल पर ध्यान केंद्रित किया।’
BFI President @AjaySingh_SG joined hands with World Boxing 🥊 representatives to honour Minakshi during the medal ceremony. As the notes of Jana Gana Mana echoed, pride filled every heart 💙🇮🇳
A moment of unity, emotion & inspiration for Indian boxing ✨Take a look at the video! https://t.co/QKK14W5bEb— Boxing Federation (@BFI_official) September 14, 2025
गैर ओलम्पिक भारवर्ग में नूपुर को रजत, पूजा ने जीता कांस्य
नूपूर शेरोन (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलो) को गैर ओलम्पिक भारवर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में नूपुर को पोलैंड की तकनीकी रूप से कुशल अगाता काज्मार्स्का से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें रजत पदक मिला। इससे पहले सेमीफाइनल में पूजा को स्थानीय खिलाड़ी एमिली एस्क्विथ के हाथों 1-4 के विभाजित फैसले से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।
Liverpool witnesses Bharat’s power punch! 🥊
Jaismine, Nupur & Pooja Rani bring home Gold, Silver & Bronze. 🇮🇳 pic.twitter.com/T3637ENcfW
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 14, 2025
जैस्मीन व मीनाक्षी इन पदक विजेता भारतीय दिग्गजों की सूची में शामिल
इस जीत के साथ जैस्मीन और मीनाक्षी विश्व चैम्पियन बनने वाली भारतीय मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं। इससे पहले छह बार की चैम्पियन एम सी मेरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 व 2018), दो बार की विजेता निकहत जरीन (2022 व 2023), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), नीतू गंघास (2023), लवलीना बोरगोहेन (2023) और स्वीटी बूरा (2023) यह खिताब जीत चुकी हैं।
