आईपीएल 2023 का कार्यक्रम घोषित – चैंपियन गुजरात टाइटंस सहित 10 टीमें 31 मार्च से लड़ेंगी श्रेष्ठता की जंग
नई दिल्ली, 17 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सत्र का कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित कर दिया। 31 मार्च से शुरू हो रही मसाला क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2023 में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस सहित 10 फ्रेंचाइजी टीमें श्रेष्ठता की जंग लड़ेंगी।
टाटा आईपीएल के नाम से जानी जाएगी लीग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से प्रारंभ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईपीएल 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की गई। पिछले सीजन में टाटा संस ने लीग का पहली बार प्रायोजन किया था। इस बार भी टाटा आईपीएल के नाम से यह लीग आयोजित की जाएगी। सीजन के ओपनर में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की मुलाकात दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
12 शहरों में होगा आयोजन, कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे
आईपीएल 2023 का आयोजन कुल 12 शहरों में होगा। इस बार अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। 10 टीमों के बीच आईपीएल में 52 दिनों के भीतर कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। लीग चरण का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा।
लीग मैचों का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें
सभी 10 प्रतिभागी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। लीग स्टेज में सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं। इस बार भी सभी टीमों को सात मैच अपने घर और फिर सात मैच विपक्षी खेमे के होम ग्राउंड पर खेलना होगा। दोपहर के मैच 3.30 बजे से जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से खेले जाएंगे।
ग्रुप ए : राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स।
ग्रुप बी : गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद।
फ्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम बाद में घोषित होगा
लीग का पहला डबल हेडर एक अप्रैल को होगा, जब पंजाब किंग्स का सामना केकेआर से होगा जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर लखनऊ से होगी। कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान रॉयल्स टीम अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और उसके शेष घरेलू मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे। इसी प्रकार पंजाब किंग्स के पांच घरेलू मैच मोहाली और शेष दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।