नई दिल्ली, 16 दिसंबर। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को तड़के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो गई। टीम इंडिया ने मुंबई से जोहानेसबर्ग के लिए उड़ान भरी। खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी दक्षिण अफ्रीका गए हैं।
बीसीसीआई की ओर से जारी तस्वीरों में कोहली नदारद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें शेयर कर भारतीय टीम की रवानगी की जानकारी दी। हालांकि जो तस्वीरें साझा की गई हैं, उनमें कहीं विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं। माना जा रहा है कि कप्तानी को लेकर कोहली के हालिया बयानों से बीसीसीआई खुश नहीं हैं। हालांकि विराट के प्रशंसकों ने इसे लेकर टिप्पणी भी की है।
All buckled up ✌🏻
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/fCzyLzIW0s
— BCCI (@BCCI) December 16, 2021
दक्षिण अफ्रीका में सख्त होंगे क्वारंटीन नियम
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारतीय टीम वहां कड़े क्वारंटीन नियमों और पाबंदियों से गुजरेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम सिर्फ एक दिन पृथकवास में गुजार सकती है। इस दौरान तीन बार जांच होगी और इसके बाद ही खिलाड़ी और स्टाफ बायो सिक्योर वातावरण में जाएंगे।
दौरे में खेले जाएंगे 3 टेस्ट और 3 एक दिनी मुकाबले
गौरतलब है कि भारतीय टीम 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सेंचुरियन में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट क्रमशः जोहानेसबर्ग और केपटाउन में क्रमशः तीन और 11 जनवरी से खेले जाएंगे। उसके बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की एक दिनी सीरीज खेली जाएगी।
रवानगी से पहले पहले विराट ने भरी जीत की हुंकार
विराट के नेतृत्व में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में आठवीं सीरीज खेलेगी और जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। रवानगी से पहले कप्तान कोहली ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका ऐसी जगह है, जहां हमने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है। इसलिए हम ऐसा करने के लिए प्रेरणा से भरे हुए हैं। हमारी मानसिकता हमेशा यही है कि हम जिस भी देश में खेलने जाएं, वहां जाकर सीरीज जीतें। हम अब एक टेस्ट यहां और एक टेस्ट वहां जीतने के बारे में नहीं सोचते। हम बतौर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम इसमें योगदान करना जारी रखें।’
दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम –
26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, सेंचुरियन।
03-07 जनवरी – दूसरा टेस्ट ,जोहानेसबर्ग।
11-15 जनवरी – तीसरा टेस्ट, केप टाउन
19 जनवरी – पहला वनडे, पर्ल।
21 जनवरी – दूसरा वनडे, पर्ल।
23 जनवरी – तीसरा वनडे, केप टाउन।