1. Home
  2. हिंदी
  3. रक्षा
  4. भारतीय वायुसेना ने MIG-21 एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने पर लगाई अस्थायी रोक, लगातार हो रहे हादसों के कारण लिया निर्णय
भारतीय वायुसेना ने MIG-21 एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने पर लगाई अस्थायी रोक, लगातार हो रहे हादसों के कारण लिया निर्णय

भारतीय वायुसेना ने MIG-21 एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने पर लगाई अस्थायी रोक, लगातार हो रहे हादसों के कारण लिया निर्णय

0

नई दिल्ली, 20 मई। भारतीय वायुसेना ने अपने 50 MIG-21 लड़ाकू विमानों के बेड़े को अस्थायी रूप से सेवा से हटा दिया है। करीब दो सप्ताह पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जांच दलों की मंजूरी के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी

गौरतलब है कि आठ मई को सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ मिग-21 विमान हनुमानगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया था। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा कि सभी मिग-21 विमान फिलहाल तकनीकी मूल्यांकन और जांच के दौर से गुजर रहे हैं और जांच दलों की मंजूरी के बाद ही उन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

हनुमानगढ़ की घटना के बाद सोवियत मूल के मिग-21 विमान फिर से चर्चा में आ गए थे। 1960 के दशक की शुरुआत में मिग-21 को पेश किए जाने के बाद से अब तक लगभग 400 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लंबे समय तक मिग-21 भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार हुआ करते थे।

वायुसेना ने सोवियत मूल के 870 से अधिक मिग-21 लड़ाकू विमान खरीदे थे

भारतीय वायुसेना ने अपने समग्र युद्ध कौशल को बढ़ाने के लिए 870 से अधिक मिग-21 लड़ाकू विमान खरीदे थे। हालांकि, विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह दशकों में 400 मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल वायुसेना के पास लगभग 50 मिग-21 विमान हैं।

1960 के बाद से अब तक कुल 400 मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं

एक आंकड़ा बताता है कि 1960 के बाद से अब तक कुल 400 मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इनकी उड़ान पर रोक लगे। हालांकि विमानों की कमी के कारण वायुसेना ऐसे किसी फैसले पर नहीं पहुंच पा रही था। लेकिन लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यह फैसला करने पर मजबूर होना पड़ा। साल 2027 तक इन विमानों को पूरी तरह रिटायर करने की योजना है और मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह तेजस विमान लेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.