
भारत का एशिया कप में खेलने से इनकार, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI ने ACC स्पर्धाओं से बनाई दूरी
नई दिल्ली, 19 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी आयोजनों से फिलहाल दूरी बनाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने ACC को सूचित किया है कि वह अगले माह श्रीलंका में प्रस्तावित वुमेंस इमर्जिंग टीमें एशिया कप और सितम्बर में भारत में प्रस्तावित पुरुष एशिया कप से हट रहा है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आर्थिक चोट पहुंचेगी।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं ACC के मौजूदा अध्यक्ष
मौजूदा समय ACC का नेतृत्व पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों में हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है।
BCCI के एक सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती, जिसका आयोजन ACC कर रही हो और जिसका प्रमुख एक पाकिस्तानी मंत्री हो। यह देश की भावना है। हमने ACC को मौखिक रूप से वुमेंस इमर्जिंग टीमें एशिया कप से हटने की जानकारी दे दी है और भविष्य में उनके आयोजनों में हमारी भागीदारी भी फिलहाल रुकी हुई है। हम भारतीय सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।’
भारत की मेजबानी में प्रस्तावित एशिया कप के आयोजन पर सवालिया निशान
फिलहाल BCCI के रुख से सितम्बर में भारत में होने वाले पुरुष एशिया कप पर सवालिया निशान लग गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन अब इसे स्थगित किए जाने की संभावना है।
सूत्रों का कहना है कि BCCI को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन व्यावहारिक नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के अधिकतर प्रायोजक भारत से हैं। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बिना एशिया कप प्रसारकों के लिए आकर्षक नहीं होगा, जो इस टूर्नामेंट की वित्तीय सफलता का प्रमुख हिस्सा है।
गौरतलब है कि 2024 में एशिया कप के प्रसारण अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने अगले आठ वर्षों के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए थे। यदि इस बार टूर्नामेंट नहीं होता तो इस सौदे पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। ACC के पांच पूर्ण सदस्य – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को प्रसारण राजस्व का 15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है जबकि बाकी राशि सहयोगी और संबद्ध सदस्यों में वितरित की जाती है।
हर मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुआ है पाकिस्तान
वर्ष 2023 में भी एशिया कप भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी से प्रभावित हुआ था। पाकिस्तान द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत ने सीमा पार करने से इनकार कर दिया था। BCCI ने सुनिश्चित किया कि भारत अपने मैच श्रीलंका में खेले। PCB के लिए यह आयोजन निराशाजनक रहा क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंच सका और भारत ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता।
यही स्थिति 2024 में पाकिस्तान द्वारा आयोजित ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भी दोहराई गई। भारत ने फिर से हाइब्रिड मॉडल की मांग की और अपने मैच दुबई में खेले। भारत ने फाइनल में जगह बनाई और खिताब जीता, जिससे पाकिस्तान को फाइनल की मेजबानी का मौका नहीं मिला। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) वैश्विक निकाय है, ACC की स्थापना 1983 में उपमहाद्वीप में क्रिकेट के विकास और विश्व क्रिकेट में एक शक्तिशाली एशियाई ब्लॉक बनाने के लिए की गई थी। पहले, जय शाह ACC के अध्यक्ष थे, लेकिन पिछले साल वह ICC के अध्यक्ष चुने गए।