सुल्तान ऑफ जोहोर कप : भारत रिकॉर्ड 8वीं बार फाइनल में, अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी
जोहोर बाहरु (मलेशिया), 17 अक्टूबर। भारतीय जूनियर (अंडर-21) हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां छह देशीय राउंड रॉबिन लीग के अंतिम मैच में मेजबान मलेशिया को 2-1 से हराकर 13वें सुल्तान ऑफ जोहर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
🆙 𝐍𝐄𝐗𝐓, 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋!!! 👊
India edge past Malaysia 2-1 in their final Round Robin clash to storm into the Final of the Sultan of Johor Cup 2025.#IndiaKaGame pic.twitter.com/McF5YFtcsL
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 17, 2025
तमन दया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत के लिए गुरजोत सिंह (22वां मिनट) और सौरभ आनंद कुशवाहा (48वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की। मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 43वें मिनट में नवनीश पैनिकर ने किया।
INDIAN JUNIOR HOCKEY TEAM STORM INTO THE SULTAN OF JOHOR CUP FINALS 2025! 🔥
– Beats Malaysia 2-1 in Crucial Match! 🤩🏑
WELL DONE BOYS! 🇮🇳💙 pic.twitter.com/iJMng2p7QH
— The Khel India (@TheKhelIndia) October 17, 2025
शनिवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा खिताबी मुकाबला
देखा जाए तो भारत ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप में 12वीं बार हिस्सा लेते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। तीन बार (2013, 2014, 2022) के पूर्व चैम्पियन भारत का अब शनिवार को खिताबी मुकाबले में दो बार (2016, 2017) के पूर्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा, जिसके खिलाफ उसे गत बुधवार को 2-4 की इकलौती पराजय झेलनी पड़ी थी। इसके पूर्व दोनों टीमों के बीच फाइनल में सिर्फ एक भिड़ंत (2022) हुई थी, जिसमें भारत ने 1-1 की बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी।
लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहा भारत
इस बीच रॉउंड रॉबिन लीग के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान की टक्कर 3-3 से बराबरी पर छूटी। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में 11 अंक लेकर शीर्ष पर रहा तो भारत ने तीन जीत, एक बराबरी व एक पराजय से 10 अंक बटोरे और वह दूसरे स्थान रहा।

ग्रेट ब्रिटेन (सात अंक) तीसरे स्थान पर रहा तो भारत व ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोक पाकिस्तान (पांच अंक) चौथे स्थान पहुंच गया। मेजबान मलेशिया व न्यूजीलैंड ने बराबर चार-चार अंक अर्जित किए, लेकिन न्यूजीलैंड को छठे व अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा।
शनिवार के मैच : पांचवां स्थान – मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड। तीसरा स्थान – ग्रेट ब्रिटेन बनाम पाकिस्तान। फाइनल – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारतीय समयानुसार शाम 6.05 बजे)
