1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. सुल्तान जोहोर कप हॉकी : भारत-पाकिस्तान की रोमांचक कश्मकश 3-3 की बराबरी पर छूटी
सुल्तान जोहोर कप हॉकी : भारत-पाकिस्तान की रोमांचक कश्मकश 3-3 की बराबरी पर छूटी

सुल्तान जोहोर कप हॉकी : भारत-पाकिस्तान की रोमांचक कश्मकश 3-3 की बराबरी पर छूटी

0
Social Share

जोहोर बाहरु (मलेशिया), 14 अक्टूबर। भारतीय जूनियर (अंडर-21) हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी की और 13वें सुल्तान ऑफ जोहोर कर हॉकी टूर्नांमेंट में दोनों टीमों की रोमांचक कश्मकश अंततः 3-3 की बराबरी पर छूटी।

अंतिम क्षणों में भारत एक समय 3-2 की बढ़त पर था

तमन दया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे क्वार्टर में एक समय 0-2 से पिछड़ी भारतीय टीम के लिए अरिजीत सिंह हुंडल (43वां मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (47वां मिनट) व मनमीत सिंह (53वां मिनट) ने गोल किए जबकि पाकिस्तान की तरफ से सुफियान खान (39वां व 55वां मिनट) ने दो गोल किए और कप्तान हन्नान शाहिद ने एक गोल किया।

तीन मैचों में अजेय भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

छह देशीय टूर्नामेंट में तीन-तीन मैचों के बाद अजेय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बराबर 7-7 अंक हैं। भारत ने पहले दो मैचों में क्रमशः ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 और न्यूजीलैंड को 4-2 से शिकस्त दी थी। लेकिन गोल औसत में भारत दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान व मलेशिया के चार-चार अंक हैं। ब्रिटेन ने तीन अंक बटोरे हैं जबकि न्यूजीलैंड का खाता नहीं खुल सका है।

भारत-पाक मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तानी कप्तान हन्नान शाहिद ने पांचवें मिनट में ही पेनाल्टी स्ट्रोक पर दल को अग्रता दिलाई थी। इस क्वार्ट में दोनों टीमों ने एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर जाया किया। दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका।

तीसरे क्वार्टर दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीयों ने पकड़ी रफ्तार

मध्यांतर बाद पाकिस्तान ने फिर पहल ली, जब तीसरे शॉर्ट कॉर्नर पर सुफियान खान ने गोल कर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। फिलहाल इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने रफ्तार पकड़ी। इस क्रम में अरिजीत सिंह हुंडल ने पेनाल्टी स्ट्रोक से पहला गोल किया तो सौरभ आनंद कुशवाहा ने चौथा क्वार्टर शुरू होते ही टीम को बराबरी दिला दी।

बात यहीं तक सीमित नहीं थी वरन लगातार चार शॉर्ट कॉर्नर गंवाने के बाद भारत ने मनमीत सिंह के गोल से बढ़त भी बना ली। हालांकि सुफियान खान ने खेल समाप्ति से पांच मिनट पूर्व पांचवें शॉर्ट कॉर्नर पर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच में भारत ने सभी छह पेनाल्टी कॉर्नर जाया किए जबकि पाकिस्तान ने पांच में दो भुनाए।

भारत की बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

भारत की अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी जबकि 17 अक्टूबर को उसका सामना मलेशिया से होगा। राउड रॉबिन लीग की शीर्ष दो टीमों के बीच 18 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।

बुधवार के मैच : न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, मलेशिया बनाम ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (भारतीय समयानुसार 6.05 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code