एक दिनी सीरीज : नए रिकॉर्ड पर भारत की निगाहें, विंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में पेसर आवेश खान ने किया पदार्पण
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिडाड), 24 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां क्वींस पार्क ओवल में दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिए भारत की निगाहें एक नए रिकॉर्ड पर लगी हैं, जो तीम मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज जीतने वाला पहला देश बनने का मौका
दरअसल, शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया यदि आज दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज को हरा देती है तो किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में वह पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। वर्ष 2007 से अब तक भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर या बाहर मिलाकर कुल 11 सीरीज खेली हैं और प्रत्येक में उसने जीत हासिल की है। यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज जीतने वाला पहला देश भारत बन सकता है।
Congratulations to @Avesh_6 who is all set to make his ODI debut for #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/4Tgqhs07qn
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों टीमों ने लगातार 11 सीरीज जीती हैं। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 सीरीज में हराकर यह कीर्तिमान रचा है। हालांकि अगर भारतीय टीम आज का मैच हार भी जाती है, तब भी उसके पास तीसरा मैच जीतकर यह रिकार्ड बनाने का मौका होगा।
All smiles in the huddle as @Avesh_6 receives his ODI cap from Captain @SDhawan25 🇮🇳👏💪
Go well, Avesh!#WIvIND pic.twitter.com/fFUeyQ3pYS
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
कप्तान शिखर धवन ने आवेश को प्रदान की कैप
इस बीच भारत की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने मध्य प्रदेश के फैशनेबल शहर इंदौर के 25 वर्षीय दमदार पेसर को ब्ल्यू कैप प्रदान की। वहीं अन्य पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है।
वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआत में साई होप का नाबाद पचासा
इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेजबानों ने ओपनर साई होप के शानदार अर्धशतक (नाबाद 60 रन, 77 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से 25 ओवरों में तीन विकेट पर 141 रन बनाए थे। उस वक्त पूरन पांच रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे।
☑️ 21st ODI Fifty
☑️ 5th ODI Fifty vs 🇮🇳 @BCCI
☑️ 2nd ODI Fifty @qpcc_the_oval 🇹🇹#battingrock #MenInMaroon #WIvIND pic.twitter.com/XUki2KlEyh— Windies Cricket (@windiescricket) July 24, 2022
साई होप ने पहले विकेट पर साथी ओपनर काइल मेयर्स (39 रन, 23 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के साथ 55 गेंदों पर 65 रनों की तेज साझेदारी की। तभी दीपक डुड्डा ने अपनी ही गेंद पर मेयर्स का कैच पकड़ भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शामार ब्रूक्स (35 रन, 36 गेंद, पांच चौके) ने होप के साथ 52 रनों की साझेदारी से स्कोर 22वें ओवर में 127 तक पहुंचाया था, तभी अक्षर पटेल ने ब्रूक्स को चलता कर दिया। उधर युजवेंद्र चहल ने अगले ही ओवर में ब्रैंडन किंग को खाथा नहीं खोलने दिया। लेकिन साई होप ने एक छोर थाम रखा था।