जरूरत पड़ी तो ब्लैक फंगस को दिल्ली में भी घोषित करेंगे महामारी : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 20 मई। कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में नए संक्रमण ‘ब्लैक फंगस’ या म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों से चिंतित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर ब्लैक फंगस को दिल्ली में भी महामारी घोषित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में ब्लैक फंगस वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और हरियाणा व राजस्थान सहित कुछ राज्य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं। दिल्ली में भी बुधवार की शाम तक ब्लैक फंगस के 84 मामले सामने आ चुके थे। केजरीवाल ने गुरुवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा, ‘अगर जरूरत पड़ेगी तो हम इस संक्रमण को जरूर महामारी घोषित करेंगे। इसके लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, हम वे सारे स्टेप उठाएंगे।’
- स्टेरायड के न्यूनतम इस्तेमाल की डॉक्टरों से अपील
उन्होंने कहा, ‘सभी डॉक्टरों और अस्पतालों से मैं अपील करना चाहता हूं कि स्टेरॉयड का कम से कम इस्तेमाल करें। यह सामने आया है कि बहुत ज्यादा स्टेरॉयड इस्तेमाल करने से यह समस्या बढ़ रही है। जो भी मरीज हैं, वे अपनी शुगर का बहुत ख्याल रखें क्योंकि शुगर और स्टेरॉयड का मिश्रण होकर ब्लैक फंगस ज्यादा बढ़ रहा है। इसके बारे में हम जनता को जागरूक भी करेंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इसके लिए एक इंटरडिसिप्लिनरी डॉक्टर्स की टीम बनाने की ज़रूरत है। यह सामने आया है कि इसके इलाज के लिए कई डिसिप्लिन के 10 की टीम बनाने की जरूरत है, जो कि मरीज का ख्याल रखें। ऐसे मरीजों का इलाज करने के लिए, हमने तीन सरकारी अस्पतालों – जीटीबी, एलएनजेपी और राजीव गांधी अस्पताल में खास इंतजाम किए हैं।’
- केंद्र सरकार से इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आग्रह
केजरीवाल ने कहा, ‘इसके इंजेक्शन की भी बहुत ज्यादा कमी है, जिसके लिए हमने केंद्र सरकार को भी लिखा है क्योंकि जो भी प्रोडक्शन है, केंद्र सरकार ने उसे टेकओवर कर लिया है और खुद ही उसे बांट रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार जरूरत के हिसाब से हमे इंजेक्शन देगी।’
- दिल्ली में कोरोना के अब सिर्फ 40,214 एक्टिव केस
इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से घट रही है और गुरुवार की शाम जारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 40,214 एक्टिव केस हैं। यानी इतने मरीजों का विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलशन में इलाज चल रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 3,231 नए केस दर्ज किए गए और 233 लोगों की मौत हुई जबकि 7,831 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए।
कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 14 लाख से ज्यादा 14,09,950 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 13,47,157 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 22,579 लोगों की मौत हुई है।