1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. चौथी बार ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने शुभमन ने कहा – ‘एजबेस्टन में दोहरे शतक की उपलब्धि जिंदगीभर संजोकर रखूंगा’
चौथी बार ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने शुभमन ने कहा – ‘एजबेस्टन में दोहरे शतक की उपलब्धि जिंदगीभर संजोकर रखूंगा’

चौथी बार ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने शुभमन ने कहा – ‘एजबेस्टन में दोहरे शतक की उपलब्धि जिंदगीभर संजोकर रखूंगा’

0
Social Share

दुबई, 12 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 754 रन बनाने वाले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को ऐतिहासिक ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड जीता है। दरअसल, चार बार यह अवॉर्ड जीतने वाले वह पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल ने आईसीसी का महीने (जुलाई 2025) का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने के बाद कहा कि एजबेस्टन में टीम की जीत में योगदान देने वाला दोहरा शतक उन्हें हमेशा याद रहेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि गिल ने इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर काफी प्रेरित किया। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में चार शतक लगाए, जिससे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही।

बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज में श्रेष्ठ प्रदर्शन का यह ईनाम था

अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला वियन मुल्डर को पछाड़कर यह पुरस्कार जीतने वाले गिल ने उम्मीद जताई कि वह आने वाले सत्र में भी अपनी इस लय को जारी रखेंगे। गिल ने आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जुलाई महीने का ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार इसका महत्त्व और भी ज्यादा है क्योंकि यह कप्तान के रूप में मेरी पहली टेस्ट सीरीज में मेरे प्रदर्शन के लिए मिला है। वहीं बर्मिंघम (एजबेस्टन मैदान) में लगाया गया दोहरा शतक ऐसी उपलब्धि है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा और यह इंग्लैंड के मेरे दौरे के खास पलों में से एक होगा।’’

मेरे लिए बतौर कप्तान सीखने का अनुभव

फजिल्का (पंजाब) के 25 वर्षीय दमदार क्रिकेटर ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेरे लिए कप्तान के तौर पर सीखने का अनुभव रही और दोनों टीमों की तरफ से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। मुझे यकीन है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे।’ उन्होंने आने वाली सीरीज में इस लय को जारी रखने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘मैं इस पुरस्कार के लिए मुझे चुनने के लिए जूरी और इस रोमांचक सीरीज के दौरान मेरे साथ रहे मेरे साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपनी फॉर्म जारी रखने और देश के लिए और अधिक सम्मान हासिल करने की उम्मीद करता हूं।’

स्मरण रहे कि गिल ने इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 के औसत से 567 रन (कुल 754 रन में से) बनाए थे। वह इससे पहले जनवरी 2023, सितम्बर 2023 और फरवरी 2025 में भी यह खिताब अपने नाम कर चुके है। गिल ने इस दौरान बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 430 रन (पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन) बनाए। यह ग्राहम गूच (456 रन) के बाद एक टेस्ट में किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। उनकी इन पारियों से भारत दूसरा मैच जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबरी करने में सफल रहा था।

महिला वर्ग में सोफिया डंकले ने मारी बाजी

वहीं महिला वर्ग में इंग्लैंड की सोफिया डंकले को जुलाई माह की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। डंकले ने इस सम्मान के लिए अपनी टीम की साथी सोफी एक्लेस्टोन और आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस को पीछे छोड़ा। उन्होंने इस दौरान वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर दोनों प्रारूप में हुए सभी सात मैच खेले, जिसमें तीन वनडे और चार टी20 में कुल 270 रन बनाए। डंकले टी20 सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं और साउथैम्पटन में पहले वनडे में 92 गेंदों पर शानदार 83 रन बनाए थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code