1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल-17 : आंद्रे रसेल की चमक फीकी नहीं कर सके हेनरिक क्लासेन, KKR की SRH पर रोमांचक जीत
आईपीएल-17 : आंद्रे रसेल की चमक फीकी नहीं कर सके हेनरिक क्लासेन, KKR की SRH पर रोमांचक जीत

आईपीएल-17 : आंद्रे रसेल की चमक फीकी नहीं कर सके हेनरिक क्लासेन, KKR की SRH पर रोमांचक जीत

0
Social Share

कोलकाता, 23 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में पहले ही डबल हेडर के दूसरे मैच में हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला, जब ईडन गार्डन्स के दर्शक स्थानीय हीरो आंद्रे रसेल (नाबाद 64 रन, 25 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) और फिर हेनरिक क्लासेन (63 रन, 29 गेंद, आठ छक्के) की तूफानी पारियों के साक्षी बने। लेकिन क्लासेन अंततः रसेल की चमक फीकी नहीं कर सके और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रनों के संकीर्ण अंतर से हराने के साथ अपना खाता खोल लिया।

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने 51 पर चार विकेट खोने के बाद ओपनर फिल साल्ट (54 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक और रमनदीप सिंह (35 रन, 17 गेंद, चार छक्के, एक चौका) व रिंकू सिंह (23 रन, 15 गेंद, तीन चौके) के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रसेल के विध्वंसक पचासे की मदद से सात विकेट पर 208 रन बनाए थे।

हर्षित राणा ने थामे हैदराबाद के कदम

जवाब में हैदराबादी टीम को जीत की देहरी पर जाकर मायूस होना पड़ा क्योंकि छक्कों की झड़ी लगाने वाले क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षित राणा (3-33) के शिकार हो गए और पैट कमिंस की टीम सात विकेट पर 204 रनों तक जाकर ठहर गई।

कठिन लक्ष्य के सामने मयंक अग्रवाल (32 रन, 21 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अभिषेक शर्मा (32 रन, 19 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने 33 गेंदों पर ही 60 रनों की उम्दा भागीदारी कर दी। उनके बाद राहुल त्रिपाठी (20) व एडेन मार्करम (18) ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-111)। लेकिन पांचवें क्रम पर उतरे क्लासेन ने बखूबी मोर्चा संभाला और सहयोगी बल्लेबाजों को एक छोर पर खड़ा करते हुए दल को जीत के एकदम करीब ला दिया।

क्लासेन व शाहबाज ने 16 गेंदों पर कूट दिए 58 रन

क्लासेन ने इस क्रम में शाहबाज अहमद (16 रन, पांच गेंद, दो छक्के, एक चौका) संग छठे विकेट के लिए सिर्फ 16 गेंदों पर 58 रनों की भागीदारी से स्कोर 203 तक पहुंचा दिया। अंतिम तीन गेंदों पर एसआरएच को सिर्फ छह रन चाहिए थे। लेकिन हर्षित ने तीसरी गेंद पर शाहबाज और पांचवीं गेंद पर क्लासेन को लौटा दिया जबकि अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बन सका। राणा के अलावा रसेल ने भी 25 रन देकर दो विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व केकेआर की पारी में फिल साल्ट ने भले ही एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर (0), ओपनर सुनील नराइन (2), वेंकटेश अय्यर (7) व नीतीश राणा (9) को टी. नटराजन (3-32) व मयंक मारकण्डे (2-39) ने सस्ते में निबटा दिया (4-51)।

रसेल व रिंकू ने 33 गेंदों पर की 81 रनों की भागीदारी

फिलहाल साल्ट ने रमनदीप संग पांचवें विकेट के लिए 29 गेंदों पर 54 रन जोड़े तो रसेल व रिंकू ने सातवें विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी भागीदारी से दल को 200 रनों के पार करा दिया।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code