1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी के सामने, दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट
कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी के सामने, दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट

कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, अजय राय वाराणसी में पीएम मोदी के सामने, दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट

0
Social Share

नई दिल्ली, 23 मार्च। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीते दो दिनों से जारी चर्चाओं के अनुरूप ही लिस्ट सामने आई है। मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया गया है जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी के स्थानीय कद्दावर नेता अजय राय लगातार तीसरी बार पीएम मोदी के सामने होंगे।

46 उम्मीदवारों में एमपी के 12 और यूपी के 9 नाम शामिल

हालांकि अमेठी और रायबरेली अब भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं। चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं। कांग्रेस ने 13 राज्यों की जिन 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें नौ उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं जबकि मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसके अलावा असम, अंडमान, छत्तीसगढ़, मिजोरम व पश्चिम बंगाल में एक-एक, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर व उत्तरांखड में दो-दो, राजस्थान में तीन, महाराष्ट्र में चार और तमिलनाडु में सात उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

बसपा से आए दानिश अली को भी टिकट

पहले से जारी चर्चाओं के अनुरूप बसपा से आए दानिश अली के नाम पर भी मुहर लग गई। दानिश अली दरअसल, रमेश विधूड़ी प्रकरण से चर्चा में आए थे। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था। दानिश अली को अमरोहा से टिकट मिला है। इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद उम्मीदवार बनाए गए हैं।

असम के लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका को टिकट मिला है। कुलदीप राय शर्मा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से उम्मीदवार बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर (ST) से कावासी लखमा मैदान में हैं तो वहीं जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से चौधरी लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला मैदान में हैं।

मध्य प्रदेश में 12 उम्मीदवार हुए फाइनल

मध्य प्रदेश की बात करें तो राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतलाम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही एमपी में अब कांग्रेस ने कुल 22 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। गुना और विदिशा समेत 6 लोकसभा सीट फिलहाल होल्ड पर हैं।

राजस्थान में RLP से कांग्रेस का हुआ गठबंधन

इस बीच राजस्थान में कांग्रेस का हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से गठबंधन हो गया है। कांग्रेस ने इस क्रम में नागौर सीट आरएलपी को दे दी है, जहां से खुद हनुमान बेनीवाल लड़ेंगे। कांग्रेस ने नागौर के अलावा दो और सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा को टिकट दिया गया है जबकि करौली-धोलपुर (SC) सीट से भजन लाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है। राजस्थान में 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को यहां एक भी सीट नहीं मिली थी।

महाराष्ट्र से चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। इसमें रश्मि श्यामकुमार बरवे रामटेक (SC) से प्रत्याशी हैं तो विकास ठाकरे नागपुर से हैं। भंडारा गोंदिया से डॉ. प्रशांत यादवराव पडोले को टिकट दिया गया है।

अब तक कुल 185 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने 39 उम्‍मीदवारों की पहली सूची आठ मार्च को जारी की थी। उसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल था। इसके चार दिन बाद 12 मार्च को 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। 22 मार्च को 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी। अब चौथी सूची को मिलाकर कुल कांग्रेस कुल 185 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने घोषणा कर दी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code