1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में हरियाली, सेंसेक्स 82000 अंक के पार, निफ्टी 33 अंक चढ़ा
शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में हरियाली, सेंसेक्स 82000 अंक के पार, निफ्टी 33 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में हरियाली, सेंसेक्स 82000 अंक के पार, निफ्टी 33 अंक चढ़ा

0
Social Share

मुंबई, 21 अगस्त। प्रस्तावित जीएसटी सुधारों और हाल ही में एसएंडपी द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ाए जाने से निवेशकों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी में 33 अंकों की मामूली तेजी रही।

हालांकि वायदा अनुबंध सौदों की साप्ताहिक समाप्ति के दिन बाजार में ढीला-ढाला कारोबार देखने को मिला। मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार काफी हद तक स्थिर ही रहे। निफ्टी की शुरुआत सपाट हुई और पूरे कारोबारी सत्र में यह एक सीमित दायरे में बना रहा। फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में रौनक रही।

सेंसेक्स 142.87 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार के बाद 142.87 अंक यानी 0.17 प्रतिशत चढ़कर 82,000.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसने 373.33 अंकों की मजबूती 82,231.17 का हाई भी बनाया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 14 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 16 में गिरावट रही।

निफ्टी 25,083.75 अंक पर रुका

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिनभर सीमित कारोबार के बीच 33.20 अंक यानी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 25,083.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयरों में बढ़ोतरी हुई जबकि 27 में गिरावट दर्ज की गई।

6 दिनों की तेजी में सेंसेक्स 1,765 अंक मजबूत

देखा जाए तो लगातार छह कारोबारी सत्रों की तेजी में सेंसेक्स कुल 1,765 अंक यानी 2.14 प्रतिशत और निफ्टी 596 अंक यानी 2.4 प्रतिशत चढ़ चुका है। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स से इतर बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ स्थिर रहा जबकि मझोली कम्पनियों के मिडकैप में 0.12 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। उनके विपरीत नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, इटर्नल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.95 प्रतिशत का फायदा निफ्टी फार्मा को हुआ। निफ्टी रियल्टी में 0.38 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.32 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.30 प्रतिशत की तेजी देखी गई। निफ्टी कैपिटल में सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी में 0.64 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.57 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.48 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

डीआईआई ने 1,806.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,100.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,806.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत चढ़कर 67.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code