
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन हरियाली, आईटी व टेलीकॉम सेक्टर ने की अगुआई, सेंसेक्स 76000 के पार
मुंबई, 20 मार्च। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वर्षांत तक ब्याज दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया है। इसका निवेशकों पर सकारात्मक असर दिखा और आईटी व टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में जोरदार लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। इस क्रम में दोनों संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई। बीएसई सेंसेक्स ने 900 अंकों की बढ़त के साथ जहां 76,000 का स्तर पार कर लिया वहीं निफ्टी भी 23,200 के पास जा पहुंचा।
सेंसेक्स में 899.02 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 899.02 अंक या 1.19 फीसदी बढ़कर 76,348.06 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय सूचकांक 1,007.20 अंक चढ़कर 76,456.25 तक जा पहुंचा था। सेसेंक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि तीन नुकसान में रहे।
निफ्टी 283.05 अंक चढ़कर 23,190.65 के स्तर पर बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 फीसदी की छलांग लगाकर 23,190.65 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 46 के शेयर लाभ में रहे जबकि सिर्फ चार में गिरावट दर्ज की गई।
निवेशकों को 3.48 लाख करोड़ रुपये का फायदा
वस्तुतः गुरुवार की तेजी चौतरफा रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। यहां तक कि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.73 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को शेयर बाजार में 3.48 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ और BSE में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 408.48 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को 405 लाख करोड़ रुपये रहा था।
भारती एयरटेल में 4.17 फीसदी की सर्वाधिक तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल ने 4.17 फीसदी की सबसे अधिक तेजी देखी। इसके बाद टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के शेयर 1.74 फीसदी से लेकर 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक ने 1.23 फीसदी की गिरावट देखी। बजाज फाइनेंस व अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.15 से लेकर 0.65 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
एफआईआई ने 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) एक दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर बिकवाल बन गए और उन्होंने 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,140.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 71.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।