1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा : फिट केएल राहुल की वापसी, शिखर धवन की जगह संभालेंगे दल की बागडोर
टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा : फिट केएल राहुल की वापसी, शिखर धवन की जगह संभालेंगे दल की बागडोर

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा : फिट केएल राहुल की वापसी, शिखर धवन की जगह संभालेंगे दल की बागडोर

0
Social Share

नई दिल्ली, 11 अगस्त। चोट और ऑपरेशन के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे दिग्गज ओपनर केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी की है वरन वह अब शिखर धवन की जगह दल की कप्तानी भी संभालेंगे। इससे पहले शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। बीसीसीआई ने गुरुवार की रात यह जानकारी साझा की।

केएल राहुल को ही एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद टीम की बागडोर संभालने के लिए बोर्ड राहुल की तरफ ही देख रहा है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को वन और टी20 सीरीज खेलनी है। राहुल वनडे टीम की कमान संभालेंगे। टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी। वनडे सीरीज के दौरान भारत पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 22 अगस्त को खेलेगा।

आईपीएल 2022 के बाद राहुल ने कोई मैच नहीं खेला है

गौरतलब है कि चोट से जूझ रहे राहुल आईपीएल 2022 के बाद से ही राहुल ने कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया था, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के कारण एन वक्त पर टीम से बाहर होना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन ने संभाली थी और टीम को सीरीज में जीत दिलाई थी।

धवन ने बीते दिनों कहा था – ‘टीम के लिए उपयोगी रहने तक खेलता रहूंगा

उधर शिखर धवन ने हाल ही में एक इटरव्यू के दौरान कहा था वह जब तक भारतीय टीम के लिए उपयोगी रहेंगे, तब तक खेलते रहेंगे। धवन ने कहा था, ‘मैं टीम पर बोझ बनना पसंद नहीं करूंगा।’ धवन ने वर्ष 2020 की शुरुआत से वेस्टइंडीज दौरे तक भारत के लिए 22 वनडे इंटरनेशनल में 10 अर्धशतकों की मदद से 975 रन बनाए हैं, जो इस समय अवधि में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाए गए रनों से ज्यादा हैं।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम :-

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज व दीपक चाहर।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code