ईडी का खुलासा – ‘आप’ ने शराब घोटाले में मिली रकम का गोवा चुनाव में किया इस्तेमाल
नई दिल्ली, 2 फरवरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि ‘आप’ ने शराब घोटाले में मिली रकम का इस्तेमाल गोवा चुनाव के दौरान किया।
ईडी ने इस मामले में गुरुवार को चार्जशीट दायर करते हुए कहा, “घोटाले में ली गई रिश्वत की जांच की गई तो जुटाई रकम के कुछ हिस्से को ‘आप’ ने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया था।” गौरतलब है कि गोवा में पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें ‘आप’ ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ईडी के दावों को बताया ‘फर्जी‘
हालांकि ईडी के इन आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, ‘यह आरोप गलत है और पूरी तरह काल्पनिक है।’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने इस सरकार के कार्यकाल में 5,000 चार्जशीट दायर की होगी। उनमें से कितनों को सजा हुई है? ईडी के मामले फर्जी हैं, वो भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए केस फाइल नहीं करते, ईडी का इस्तेमाल सरकार गिराने और विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए किया जाता है।
ED Chargesheet "Fiction" है
ED ने पूरे कार्यकाल में 5,000 Chargesheet File की होगी
कितने लोगों को सजा हुई? सारे Case फ़र्ज़ी होते हैं..
ED का इस्तेमाल केवल सरकारें गिराने, MLA ख़रीदने के लिए होता है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/t4kkVXDg0c
— AAP (@AamAadmiParty) February 2, 2023
‘आप‘ के लिए सर्वे कर रही टीम को 70 लाख रुपये दिए गए
ईडी के अनुसार आम आदमी पार्टी के लिए सर्वे का काम कर रही टीम के स्वयंसेवकों को करीब 70 लाख रुपये नकद दिए गए थे। जांच एजेंसी ने कहा कि ‘आप’ के संचार प्रभारी विजय नायर ने टीम में शामिल कुछ लोगों को नकद देने के लिए कहा था।
‘आप‘ के संचार प्रभारी विजय नायर ने ली 100 करोड़ रुपये की रिश्वत
चार्जशीट में आगे लिखा गया है कि विजय नायर ने ‘आप’ की ओर से वाईएसआरपीसी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा, अरबिंदो फार्मा के निदेशक पी. सरथ चंद्र रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता कलवकुंतला के एक समूह से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अभिषेक बोइनपल्ली ने, जो हैदराबाद के व्यवसायी हैं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा के साथ पूरी योजना बनाकर रकम को ट्रांसफर करने में मदद की थी।
चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं
गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में पूरी चार्जशीट गुरुवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट में विजय नायर, व्यवसायी सरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अमित अरोड़ा के नाम शामिल किए गए हैं। लेकिन इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021-22 पर कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी। एलजी की मांग के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। ईडी शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। पिछले वर्ष 17 नवम्बर को दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई शराब नीति के जांच के घेरे में आने के बाद इसे वापस ले लिया गया था।