
रेपो दर में कटौती से शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 747 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 25000 के पार
मुंबई, 6 जून। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उम्मीदों के अनुरूप शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दर (Repo Rate) में आधा प्रतिशत की कटौती और बैंकों को कर्ज देने के लिए अतिरिक्त राशि का इंतजाम करने की घोषणा कर दी। आरबीआई के इस फैसले का निवेशकों ने भरपूर स्वागत किया और कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ।
हालांकि दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन आरबीआई का फैसला सामने आते ही बाजार उत्साह से भर उठा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 747 अंक उछलकर जहां एक बार फिर 82,000 का स्तर पार कर गया वहीं एनएसई निफ्टी भी फिर 25,000 के स्तर के पार जा पहुंचा। वस्तुतः लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र था, जब बाजार में हरियाली दिखी।
गौरतलब है कि आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद रेपो दर 0.50 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया। इसके साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में एक प्रतिशत की कटौती करने की भी घोषणा की गई। विश्लेषकों ने कहा कि आरबीआई के इन कदमों से आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलने की उम्मीद में शेयर बाजार उछल गए।
सेंसेक्स 0.92% उछलकर 82,188.99 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक 746.95 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर 82,188.99 अंक पर बंद हुआ। लाल निशान में खुला सूचकांक एक समय 301.93 अंकों की गिरावट के साथ 81,140.11 अंकों तक जा खिसका था। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही एक समय यह 857.85 अंक बढ़कर 82,299.89 अंकों तक भी पहुंच गया था। यानी सूचकांक में 1,159.78 अंकों का दैनिक उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर लाभ में रहे जबकि तीन में गिरावट रही।
निफ्टी में 252.15 अंकों की बढ़त
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी एक बार फिर 25,000 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी लाल निशान में खुला था, लेकिन कारोबार के अंत में यह 252.15 अंक यानी 1.02 प्रतिशत चढ़कर 25,003.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 45 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि पांच के शेयर नुकसान में रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो ब्याज दर के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले रियल्टी सेक्टर में 4.74 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई जबकि ऑटो सेक्टर में 1.50 प्रतिशत और बैंकिंग सेक्टर में 1.25 प्रतिशत की तेजी आई।
बजाज फाइनेंस में सर्वाधिक 4.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में बजाज फाइनेंस 4.93 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 3.15 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा मारुति, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, इटर्न0ल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त लेने में सफल रहे। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
एफआईआई ने 208.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 208.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 65.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।