1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : शुभमन-सुदर्शन के शतकीय प्रहारों में उलझा CSK, गुजरात टाइटंस ने गत चैम्पियनों से चुकाया हिसाब
आईपीएल -17 : शुभमन-सुदर्शन के शतकीय प्रहारों में उलझा CSK, गुजरात टाइटंस ने गत चैम्पियनों से चुकाया हिसाब

आईपीएल -17 : शुभमन-सुदर्शन के शतकीय प्रहारों में उलझा CSK, गुजरात टाइटंस ने गत चैम्पियनों से चुकाया हिसाब

0
Social Share

अहमदाबाद, 10 मई। गुजरात टाइटंस के धाकड़ कप्तान शुभमन गिल (104 रन, 55 गेंद, छह छक्के, नौ चौके) और उनके सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन (103 रन, 51 गेंद, सात छक्के, पांच चौके) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार की रात सारी महफिल लूट ली। इनकी करिश्माई बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की कसावट का परिणाम यह रहा कि गत उपजेता गुजरात टाइटंस (GT) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के अहम मैच में 35 रनों की जीत से जहां गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उलझा दिया वहीं प्लेऑफ में प्रवेश के लिए खुद की हल्की आस जीवित रखी।

गिल-साई के बीच IPL इतिहास की रिकॉर्ड बराबरी वाली द्विशतकीय भागीदारी

देखा जाए तो सिर्फ सिक्का ही मेजबानों के पक्ष में नहीं गिरा, अन्यथा शुरुआत से अंत तक उनकी बल्ले-बल्ले रही। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिल व साई के बीच आईपीएल इतिहास के रिकॉर्ड की बराबरी वाली द्विशतकीय भागीदारी (210 रन) की मदद से टाइटंस ने तीन विकेट पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खराब शुरुआत के बाद डेरिल मिचेल (63 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व मोईन अली (56 रन, 36 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की कोशिशें निरर्थक साबित हुईं और मोहित शर्मा (3-31), राशिद खान (2-38) व उनके साथी गेंदबाजों ने पांच बार के चैम्पियनों को आठ विकेट पर 196 रनों तक ही पहुंचने दिया।

पांचवीं जीत से आठवें स्थान पर पहुंचा GT

गुजरात टाइटंस ने लगातार तीन पराजयों के बाद हिस्से में आई इस जीत से गत 26 मार्च को चेन्नई में सीएसके के हाथों मिली 63 रनों की शिकस्त का पूरी दमदारी से हिसाब बराबर किया। 12 मैचों में गिल एंड कम्पनी की यह पांचवी जीत थी और अब 10 अंकों के साथ उसने खुद को फिसड्डी से उठाकर आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है।

वहीं चौथे स्थान पर काबिज सीएसके की यह 12 मैचों में छठी पराजय थी। हालांकि 12 अंक अर्जित कर चुकीं दो अन्य टीमों – दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुकाबले सीएसके का नेट रन रेट अच्छा है। लेकिन यदि राजस्थान रॉयल्स व आरसीबी के खिलाफ अंतिम दो मुकाबलों में से एक में भी हार मिली मौजूदा चैम्पियन टीम अंक गणित के पचड़े में फंस सकती है।

गिल ने आईपीएल इतिहास के 100वें शतक पर नाम लिखाया

फिलहाल मुकाबले की बात करें तो दोनों के बीच 104 गेंदों पर हुई 210 रनों की साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड बने। इस क्रम में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल ने जहां आईपीएल इतिहास के 100वें शतक पर अपना नाम लिखाया वहीं 101वें शतक पर सुदर्शन का नाम लिख गया। गिल व साई ने इसके अलावा द्विशतकीय भागीदारी से 18 मई, 2022 को स्थापित रिकॉर्ड की बराबरी की। तब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनरद्वय क्विंटन डिकॉक (नाबाद 140 रन) व केएल राहुल (नाबाद 68 रन) ने 20 ओवरों में 210 रन जोड़ दिए थे।

स्कोर कार्ड

दिलचस्प तो यह रहा कि पारी के 17वें ओवर में सिमरनजीत सिंह की दूसरी गेंद पर चौके से गिल ने आईपीएल का अपना चौथा सैकड़ा पूरा किया तो अंतिम गेंद पर छक्के से साई आईपीएल करिअर के अपने पहले शतक तक पहुंचे। हालांकि अगले ओवर में तुषार देशपांडे (2-33) ने दोनों की पराक्रमी पारियों पर विराम भी लगा दिया। बची 12 गेंदों पर डेविड मिलर (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, एक चौका) व शाहरुख खान (दो रन) ने 21 रन जोड़े।

डेरिल मिचेल व मोईन के बीच 57 गेंदों पर 109 रनों की भागीदारी

कठिन लक्ष्य के सामने सीएसके के खराब शुरुआत रही, जब 17 गेंदों व 10 रनों के भीतर अजिंक्य रहाणे (1), रचिन रवींद्र (1) व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) लौट गए। इनमें रचिन पहले ही ओवर में रन आउट हुए तो अगले ओवर में संदीप वारियर ने रहाणे को लौटाया जबकि गायकवाड़ तीसरे ओवर में उमेश यादव के शिकार बन गए। हालांकि मिचेल व मोईन ने मोर्चा संभाला और 57 गेंदों पर 109 रनों की साझेदारी से दल को काफी हद तक संघर्ष में लौटा दिया।

मोहित व राशिद खान ने खत्म किया सीएसके का संघर्ष

फिलहाल मोहित शर्मा ने 13वें, 15वें व 17वें ओवर में क्रमशः मिचेल, मोईन व शिवम दुबे (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को तो अगले ओवर में राशिद खान ने रवींद्र जडेजा (18 रन, 10 गेंद, एक छक्का दो चौके) व मिचेल सैंटनर (0) को निबटा कर सीएसके का संघर्ष खत्म कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 26 रन,11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) अपने चिर परिचित हवाई प्रहारों से सिर्फ घरेलू दर्शकों का तनिक मनोरंजन ही कर सके।

आज का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code