
DGCA का एअर इंडिया पर एक्शन : विमानन कम्पनी के 3 अफसरों को तुरंत हटाने का आदेश, 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली, 21 जून। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बार-बार फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग में गड़बड़ी के चलते निजी विमानन कम्पनी एअर इंडिया पर एक्शन ले लिया है। इस क्रम में विमान नियामक संस्था ने एअर इंडिया से परिचालन संबंधी खामियों के लिए जिम्मेदार तीन अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं व जिम्मेदारियों से हटाने का तत्काल निर्देश दिया है।
DGCA ने इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देर किए आंतरिक अनुशासनात्मक काररवाई करने का भी निर्देश दिया है और ऐसी काररवाई के परिणाम की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर मांगी है।
एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस
डीजीसीए ने एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी की है, जिसमें कहा गया है कि मौके पर जांच के दौरान यह पाया गया है कि एअर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई, 2025 और 17 मई, 2025 को बेंगलुरु से लंदन (AI133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया। DGCA ने अधिकारी से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है और पूछा है कि उल्लंघन के लिए उचित प्रवर्तन काररवाई क्यों नहीं शुरू की जाए।
ये तीनों अधिकारी कई गलत कामों में शामिल थे
डीजीसीए के अनुसार ये तीनों अधिकारी कई गलत कामों में शामिल थे। इनमें बिना अनुमति के क्रू की जोड़ी बनाना, लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करना और फ्लाइट क्रू की ट्रेनिंग पूरी न करना शामिल है। डीजीसीए ने इसे शेड्यूलिंग और निगरानी में सिस्टम की विफलता बताया है।
एयरलाइन ने कहा – फिलहाल COO सीधे IOCC की निगरानी करेंगे
वहीं एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल कम्पनी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (COO) सीधे इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (IOCC) की निगरानी करेंगे। एयरलाइन ने कहा कि एअर इंडिया सुरक्षा नियमों और स्टैंडर्ड तरीकों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
शुक्रवार को 7 फ्लाइट की गई थीं रद
गौरतलब है कि एअर इंडिया ने शुक्रवार को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों से सात उड़ानें रद कर दी थीं। इन फ्लाइट्स में चार इंटरनेशनल और तीन डोमेस्टिक रूट शामिल हैं। यह फैसला अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट के क्रैश होने के कुछ दिनों बाद लिया गया है।
परेशानियों से गुजर रही एयरलाइन
एअर इंडिया पहले से ही AI 171 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे से जूझ रही है। इस हादसे में 241 यात्रियों और क्रू सदस्यों सहित कम से कम 270 लोग मारे गए थे। अब एअर इंडिया एक और मुसीबत में फंस गई है। एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) ने एयर इंडिया द्वारा दो केबिन क्रू सदस्यों को नौकरी से निकालने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इन क्रू सदस्यों ने पिछले साल विमान में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी।
एआईईजी के जनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राहम ने बताया कि उन्होंने दो केबिन क्रू सदस्यों को नौकरी से निकालने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एअर इंडिया द्वारा ड्रीमलाइनर 787 विमान में तकनीकी खराबी की रिपोर्ट करने के बाद क्रू सदस्यों पर अपने बयान बदलने का दबाव डाला गया था। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। मतलब, क्रू सदस्यों पर दबाव डाला गया कि वे सच न बोलें।