1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. दिल्ली : सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, करीबियों पर ईडी की छापेमारी में 2.82 करोड़ कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद
दिल्ली : सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, करीबियों पर ईडी की छापेमारी में 2.82 करोड़ कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद

दिल्ली : सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, करीबियों पर ईडी की छापेमारी में 2.82 करोड़ कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद

0
Social Share

नई दिल्ली, 7 जून। धनशोधन मामले में गिरफ्तार चल रहे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने जैन के सहयोगियों और करीबियों के यहां छापेमारी की, जिसमें 2.82 करोड़ कैश सहित भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि ईडी ने पिछले दिनों धनशोधन मामले को लेकर जैन को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें नौ जून तक कस्टडी में भेज दिया गया है।

बड़ी संख्या में सोने के बिस्किट और सिक्के जब्त

ईडी ने एक बयान में बताया, ‘प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में 6 जून को की गई एक दिवसीय छापेमारी के दौरान गुप्त रूप से रखी गईं अस्पष्टीकृत स्रोतों से अर्जित 2.82 करोड़ रुपये नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के पीएमएलए के तहत जब्त किए। आगे की जांच जारी।’

भाजपा का आप और सीएम केजरीवाल पर हमला तेज

सत्येंद्र जैन के करीबियों के पास मिली इतनी बड़ी रकम को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिये हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल के सबसे खास करप्शन पार्टनर सत्येन्द्र जैन के घर से ईडी को ये माल मिला।’

संजय सिंह बोले – बदले की भावना से कार्य कर रही केंद्र सरकार

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी पर सवाल उठाते हुए इसे बदले की काररवाई बताया है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि ईडी को रेड के दौरान सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है। वहीं उनके करीबियों के घर से मिले पैसे और सोने पर संजय सिंह ने कहा कि किसी के रिश्तेदार ने भ्रष्टाचार किया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह दोषी है। यह सब केंद्र सरकार बदले की भावना के तहत कर रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code