
ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : गत चैम्पियन भारत का अभियान शुरू, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा
कुआलालम्पुर, 19 जनवरी। गत चैम्पियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को यहां ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को नौ विकेट से रौंद कर रख दिया।
India open their account at the #U19WorldCup with a commanding display against the West Indies 🙌
More ➡️ https://t.co/bxaq2B7UiW#INDvWI pic.twitter.com/evQ9ee8ptu
— ICC (@ICC) January 19, 2025
सिर्फ 44 रनों पर बिखर गई विंडीज टीम
बेयूमास ओवल में खेले गए ग्रुप ए के मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज की टीम परुनिका सिसोदिया की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने 13.2 ओवरों में सिर्फ 44 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 4.2 ओवरों में एक विकेट खोकर 47 रन बना लिए।
Joshitha VJ is the Player of the Match for her 2 wickets for just 5 runs!
Scoreboard ▶️ https://t.co/EHIxnF1mFp#TeamIndia | #INDvWI | #U19WorldCup pic.twitter.com/5k7uhdmBWU
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 19, 2025
परुनिका, आयुषी व जोशीथा ने विपक्षी टीम को समेटा
वामहस्त स्पिनर सिसोदिया (3-7), आयुषी शुक्ला (2-6) व तेज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेज गेंदबाज वीजे जोशीथा (2-6) ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त कर दी। केनिका कसार (15 रन, एक छक्का, एक चौका) शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज असाबी कॉलेंडर (12 रन, एक चौका) दहाई में पहुंच सकीं। पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं।
कमजोर लक्ष्य के सामने भारत ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज गोंगदी त्रिशा (4) का एकमात्र विकेट खोया, जिन्हें जहजारा क्लैक्सटन ने दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। कीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी (नाबाद 16 रन, 13 गेंद, तीन चौके) और सानिका चालके (नाबाद 18 रन, 11 गेंद, तीन चौके) ने दल को आसान जीत दिला दी।
India begin their #U19WorldCup 2025 campaign with a statement win 💪
Catch the Highlights here 🎥 ⬇https://t.co/Knq1zaKxFR
— ICC (@ICC) January 19, 2025
भारत की मंगलवार को मेजबान मलेशिया से होगी टक्कर
भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को मेजबान मलेशिया से होगा। ग्रुप ए की चौथी टीम श्रीलंका है। कुल 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। चारों ग्रुपों से शीर्ष तीन-तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेंगी। ग्रुप ए और ग्रुप डी की टीमें एक सुपर सिक्स ग्रुप बनाएंगी। प्रत्येक सुपर सिक्स ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसका फाइनल दो फरवरी को खेला जाएगा।