ACT हॉकी : गत विजेता भारत सेमीफाइनल में, मलेशिया पर 8-1 की बड़ी जीत में राजकुमार की हैट्रिक
हुलुनबुइर (चीन), 11 सितम्बर। युवा स्ट्राइकर राजकुमार पाल की हैट्रिक की मदद से गत विजेता भारत ने बुधवार को यहां मलेशिया को 8-1 से रौंदते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की और हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। दिन के एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने जापान को 2-1 से परास्त किया।
Statement victory against Malaysia today here at the Asian Champions Trophy, 2024.
Completely dominating attacking display from the Indian Forward line, midfield and Drag-Flickers.
Hat-trick from Rajkumar Pal, brace from Araijeet Singh Hundal and one goal each from Jugraj… pic.twitter.com/XxEF69Zihn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 11, 2024
मध्यांतर तक 5-0 की बढ़त बना चुकी थी भारतीय टीम
एकतरफा मुकाबले में मध्यांतर तक 5-0 की बढ़त बना चुके भारत के लिए राजकुमार (तीसरा, 25वां व 33वां मिनट) के अलावा अराइजीत सिंह हुंडल (छठा व 39वां मिनट), जुगराज सिंह (सातवां मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (22वां मिनट) और उत्तम सिंह (40वां मिनट) ने गोल दागे। मलेशिया का एकमात्र गोल अखिमुल्लाह अनवर (34वां मिनट) तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में किया।
Statement victory against Malaysia today here at the Asian Champions Trophy, 2024.
Completely dominating attacking display from the Indian Forward line, midfield and Drag-Flickers.
Hat-trick from Rajkumar Pal, brace from Araijeet Singh Hundal and one goal each from Jugraj… pic.twitter.com/XxEF69Zihn
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 11, 2024
भारत 3 मैचों में अधिकतम 9 अंक लेकर शीर्ष पर
पेरिस ओलम्पिक का कांस्य पदक विजेता भारत छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग में तीन मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। उसने पहले दो मैचों में क्रमशः मेजबान चीन को 3-0 से और जापान को 5-1 से हराया था। भारतीयों का गुरुवार को कोरिया और शनिवार को पाकिस्तान से सामना होगा। शीर्ष चार टीमें 16 सितम्बर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा।
भारतीय स्ट्राइकरों ने 5 गोल दागे, 3 शॉर्ट कॉर्नर भुनाए गए
मैच की बात करें तो भारतीय स्ट्राइकरों ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पांच फील्ड गोल किए जबकि जुगराज, हरमनप्रीत और उत्तम ने पेनाल्टी कॉर्नर तब्दील किए। भारत ने आक्रामक शुरूआत करके पहले ही क्वार्टर में लगातार हमले बोले। राजकुमार ने तीसरे ही मिनट में अकेले दम पर गेंद को गोल के भीतर डाला। तीन मिनट बाद अराइजीत ने बढ़त दुगुनी कर दी। एक मिनट बाद जुगराज ने पेनाल्टी कॉर्नर भुनाकर पहले ही क्वार्टर में 3-0 की बढ़त दिला दी।
What a treat for hockey fans! With 9 goals scored and with more than 20 incredible saves, this match had it all for lovers of fast-paced, Aggressive hockey🌟 Which moment had you on the edge of your seat? Share your favorite highlight in the comments below! 👇#ACT2024 #MASVSIND… pic.twitter.com/UP6VfFievF
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 11, 2024
दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने आक्रामक शुरूआत की और पेनाल्टी कॉर्नर भी बनाया, लेकिन गोल नहीं हो सका। भारत को 22वें मिनट में दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिनमें से एक पर हरमनप्रीत ने गोल किया। कुछ मिनट बाद राजकुमार ने अराइजीत और उत्तम के शानदार मूव पर अपना दूसरा गोल किया।
दूसरे हाफ के तीसरे ही मिनट में राजकुमार ने सीनियर स्तर पर अपनी पहली हैट्रिक पूरी करते हुए विवेक सागर प्रसाद के पास पर तीसरा गोल किया। मलेशिया के लिए इस बीच अनवर ने एक गोल दागा। अराइजीत ने नीलाकांता के पास पर गोल किया जबकि उत्तम ने पेनाल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड के जरिये गोल दागा।