मस्कट (ओमान), 29 जनवरी। गत चैंपियन भारतीय महिलाओं को यहां महिला एशिया कप हॉकी चैंपियनिशप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शुक्रवार की शाम यहां खेले गए तीसरे स्थान के मैच में भारत ने चीन को 2-0 से परास्त किया। दूसरी तरफ जापान ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारत ने मध्यांतर के पहले बना ली थी 2-0 की बढ़त
सेमीफाइनल में रोमांचक संघर्ष के बाद कोरिया के हाथों 2-3 से परास्त हुई सविता की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चीन के खिलाफ शुरुआत से ही प्रभुत्व बना लिया और दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी। शर्मिला देवी ने 13वें मिनट और गुरजीत कौर ने 19वें मिनट में शार्ट कॉर्नर के जरिए गोल दागे। हालांकि इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे का किला भेदने में असफल रहीं।
जापानी महिलाओं ने दो बार पिछड़ने के बाद की वापसी
खिताबी मुकाबले की बात करें तो जापान ने दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। सेयंग जू ली ने 12वें मिनट में शार्ट कॉर्नर पर कोरिया को बढ़त दिला दी थी। लेकिन मध्यांतर से दो मिनट पुहले काहो तनाका ने पेनाल्टी कॉर्नर ही जापान को बराबरी दिला दी।
तीसरे क्वार्टर में तीन गोल देखने को मिले। कोरियाई कप्तान युनबी चेओन ने 34वें मिनट में जमीनी गोल किया तो कैनोन मोरी ने तीन मिनट बाद शार्ट कॉर्नर भुनाते हुए जापान को फिर बराबरी दिला दी। इस क्वार्टर के इंजरी टाइम में काहो तनाका ने अपना दूसरा शार्ट कॉर्नर भुनाते हुए जापान को पहली बार बढ़त दिलाई और चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही मियु सुजुकी ने जमीनी गोल से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
विश्व कप का टिकट पा चुके हैं भारत, जापान, कोरिया और चीन
उल्लेखनीय है कि भारत, जापान, कोरिया और चीन ने इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही स्पेन व नीदरलैंड्स की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले महिला हॉकी विश्व कप में भी जगह बना ली है।
भारत ने लीग चरण के अपने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया था जबकि दूसरे मैच में उसे जापान के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कोरिया के हाथों सेमीफाइनल में पराजय के पहले भारतीयों ने सिंगापुर पर 9-1 की बड़ी जीत से लीग चरण का समापन किया था।