डीएसी ने 26 राफेल लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 13 जुलाई। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय नौसेना के लिए तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के साथ 22 राफेल एमएस व चार ट्विन सीटर ट्रेनर संस्करणों सहित 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को रक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि डीएसी रक्षा मंत्रालय में तीनों सेवाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) तथा भारतीय तटरक्षक हेतु नई नीतियों एवं पूंजी अधिग्रहण पर निर्णय लेने के लिए सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। रक्षा मंत्री डीएसी का अध्यक्ष होता है।
रक्षा अधिकारी के हवाले से मीडिया खबरों में जानकारी दी गई कि तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है। तीन अतिरिक्त पनडुब्बियों का निर्माण मझगांव डॉक्स लिमिटेड में किया जाएगा, जहां इस श्रेणी की अन्य पनडुब्बियों का निर्माण किया गया है।
इन दोनों डील की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान करेंगे। आज सुबह ही फ्रांस रवाना हुए पीएम मोदी वहां बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि भी होंगे। परेड में भारतीय सेना की एक टुकड़ी भी भाग लेगी, जिसमें भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के सैनिक शामिल होंगे।