
आईपीएल 2025 का रंगारंग शुभारंभ – शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों ने ईडन गार्डन्स में बिखेरा जलवा
कोलकाता, 22 मार्च। कलकतिया दर्शकों से खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में शनिवार की शाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों की दिलकश प्रस्तुतियों के बीच भारतीय क्रिकेट के सर्वाधिक लोकप्रिय महोत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) का रंगारंग शुभारंभ हो गया।
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony!
#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Disa patani performance
Wow Disha the queen of Bollywood. Keep shining superstar#IPL #IPLonJioStar pic.twitter.com/mLvQai8tdf
— Bhullan Yadav (@bhullanyadav91) March 22, 2025
आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी व गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के शानदार भाषण के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। इस दौरान गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज से प्रशंसकों का मन मोह लिया। फिर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी आईं और अपने डांस मूव्स से दर्शकों पर बिजलियां गिरा गईं। इसके बाद पंजाबी गायक करण औजला ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर महफिल लूट ली।
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐚𝐭𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐝𝐫𝐨𝐩𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐚𝐫𝐝
Karan Aujla brings his signature swag to the #TATAIPL 2025 opening ceremony
#KKRvRCB | @GeetanDiMachine pic.twitter.com/QlVdWbVtCc
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
रंगारंग प्रस्तुति समाप्त होने के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया और दोनों के साथ अलग-अलग गानों पर डांस किया, जिसपर स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसक खुशी से झूम उठे। खासकर तब जब विराट और शाहरुख ने ‘झूमे जो पठान’ गाने पर एक साथ डांस किया।
King Khan
King Kohli
When two kings meet, the stage is bound to be set on fire
#TATAIPL 2025 opening ceremony graced with Bollywood and Cricket Royalty
#KKRvRCB | @iamsrk | @imVkohli pic.twitter.com/9rQqWhlrmM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
शाहरुख ने इसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल के शीर्ष पदाधिकारियों, रंगारंग प्रस्तुति देने वाले कलाकारों तथा केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तानों को मंच पर बुलाया। उद्घाटन समारोह के समाप्त होने से पहले सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया।
I.C.Y.M.I
Celebrating 18 years of #TATAIPL amidst a galaxy of stars in style
#KKRvRCB pic.twitter.com/IvfDLCkWsW
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
उल्लेखनीय है कि क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल 2025 के सभी 13 आयोजन स्थानों पर उद्घाटन समारोह देखेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन जय शाह ने घंटी बजाकर उद्घाटन मैच की औपचारिक शुरुआत की।
𝐈𝐂𝐘𝐌𝐈: 𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐨𝐟 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭’𝐬 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐟𝐞𝐬𝐭𝐢𝐯𝐚𝐥
ICC Chair Mr. Jay Shah, former Indian greats Jhulan Goswami and Sourav Ganguly ring the bell at the iconic Eden Gardens to get #TATAIPL 18 underway!#KKRvRCB | @JayShah | @SGanguly99 |… pic.twitter.com/l4pQ5x7J1I
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
आईपीएल के 18वें सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे
आईपीएल के 18वें सत्र में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सभी मैचों का सजीव प्रसारण कर रहा है। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले वर्ष चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती थी। केकेआर बनाम आरसीबी मैच के बाद रविवार, 23 मार्च को डबल हेडर है। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा,जबकि दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।