1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. कोलम्बो-कैंडी के ग्राउंडस्टाफ मालामाल, ACC और श्रीलंका क्रिकेट ने बतौर पुरस्कार 50 हजार डॉलर की घोषणा की
कोलम्बो-कैंडी के ग्राउंडस्टाफ मालामाल, ACC और श्रीलंका क्रिकेट ने बतौर पुरस्कार 50 हजार डॉलर की घोषणा की

कोलम्बो-कैंडी के ग्राउंडस्टाफ मालामाल, ACC और श्रीलंका क्रिकेट ने बतौर पुरस्कार 50 हजार डॉलर की घोषणा की

0
Social Share

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। मो. सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के एकतरफा साबित हुए फाइनल में मेजबान श्रीलंका को भले ही भारत के हाथों 10 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी, लेकिन नम मौसम में कोलम्बो और कैंडी स्थित मैदानों को अथक प्रयासों से खेलने लायक बनाने वाले ग्राउंडस्टाफ मालामाल हो गए।

दरअसल, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट ने कोलंबो और कैंडी में क्यूरेटर व ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 41.5 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। एशिया कप 2023 के दौरान 13 में से कुल नौ मैच श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलम्बो) और पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (कैंडी) में खेले गए जबकि चार मुकाबले पाकिस्तान के मुल्तान और लाहौर में खेले गए।

क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम : जय शाह

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम! एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की योग्य पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।’

शाह ने कहा, ‘उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय बना दिया। पिच की उत्कृष्टता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए। यह मान्यता क्रिकेट की सफलता में इन व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करती है। आइए जश्न मनाएं और उनके श्रमसाध्य सेवाओं का सम्मान करें!’

गौरतलब है कि एशिया कप के शुरुआती मुकाबले से फाइनल तक बारिश लगातार चिंता का विषय बनी रही। कैंडी में खेला जानेवाला भारत-पाकिस्तान के बीच पहले दौर का मुकाबला भी इसी के कारण रद हो गया था। वहीं, कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले से पहले भी भारी बारिश का अनुमान था। हालांकि, ग्राउंडस्टाफ के प्रयासों से एक रोमांचक मुकाबला संभव हो पाया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि ग्राउंडस्टाफ ने कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले को रिजर्व डे में स्थानांतरित करके संभव बना दिया था। एशिया कप में छह टीमों का यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला गया। आज खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट की करारी शिकस्त देकर आठवीं बार सर्वजेता का गौरव अर्जित किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code