लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर की जुगलबंदी से वानखेड़े में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ा
मुंबई, 14 दिसम्बर। प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में रविवार की शाम आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महान अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक साथ मंच साझा करने से भारतीय खेल इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया।
मेसी ने चार शहरों के अपने GOAT इंडिया टूर के तीसरे पड़ाव पर वानखेड़े में एक घंटा व्यतीत किया। उन्होंने युवा फुटबॉलरों के अलावा, लिटिल जीनियस तेंदुलकर, भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज सुनील छेत्री और मनोरंजन जगत की हस्तियों से बातचीत की।
🚨 Bollywood Actress Kareena Kapoor Khan with Lionel Messi, Luis Suárez and Rodrigo De Paul. 🚨 pic.twitter.com/yCNfbCeCJt
— Common Fan (@commoncrickfan) December 14, 2025
फडणवीस ने इस मौके पर ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ की भी घोषणा की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य राज्यभर में युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें विकसित करना है। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ ‘मेसी… मेसी’ के नारे लगाती रही। यह स्टेडियम भारत की 2011 क्रिकेट विश्व कप जीत का भी गवाह रहा था।
VIDEO | Maharashtra: Amid loud cheers, Indian cricket legend Sachin Tendulkar gifts Argentine football icon Lionel Messi the 2011 World Cup jersey, calling it a golden moment for Mumbai and India.
(Source: Third Party)
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/GKIqReBoqa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2025
तेंदुलकर के शाम 5.45 बजे पहुंचने के कुछ ही देर बाद मेसी इंटर मियामी टीम के अपने साथियों – लुई सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल के साथ मैदान पर उतरे। शायद पहली बार ऐसा हुआ, जब वानखेड़े पर ‘सचिन…सचिन’ के बजाय ‘मेसी…मेसी’ के नारों की आवाज तेज थी। अनगिनत दफा वानखेड़े पर ‘सचिन… सचिन’ के नारे गूंजे हैं और यहां तक कि उस समय भी, जब यह क्रिकेट आइकन स्टेडियम में मौजूद भी नहीं होता।
सचिन बोले – मुंबईवासियों और भारत के लिए एक सुनहरा पल
लेकिन जब शाम को जब महान बल्लेबाज को मेसी के साथ मंच साझा करने के लिए बुलाया गया तो फिर से ‘सचिन… सचिन’ के नारों की आवाज तेज हो गई। तेंदुलकर ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं। इस जगह पर कई सपने पूरे हुए हैं। और आपके समर्थन के बिना हम 2011 (क्रिकेट विश्व कप) में इस मैदान पर वे सुनहरे पल कभी नहीं देख पाते। और आज, इन तीनों का यहां होना वास्तव में मुंबई, मुंबईवासियों और भारत के लिए एक सुनहरा पल है।’
🐐🐐🐐🐐🐐🐐🐐🐐 pic.twitter.com/TH1yOdEYDj
— Messi World (@M10GOAT) December 14, 2025
अपने-अपने खेल के दो सुपरस्टारों के मंच साझा करने से पहले मेसी ने वानखेड़े में एक यादगार समय बिताया, जो खचाखच भरा हुआ था। कुछ पलों के लिए तिकड़ी ने शायद खुद से पूछा होगा कि क्या वे मुंबई में हैं या बार्सिलोना के कैंप नोउ में, जहां मेसी ने कई ट्रॉफियों से भरे सत्र बिताए। प्रशंसकों की भीड़ भी बार-बार ‘बार्का… बार्का’ और ‘सुआरेज… सुआरेज’ के नारे लगा रही थी।
One GOAT to another GOAT 🤝🥰#MessiMania #MessiInMumbai pic.twitter.com/F2zvmdG88c
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 14, 2025
लियोनेल ने सुनील छेत्री व सीएम फडणवीस को जर्सी भेंट की
मेसी ने भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान छेत्री के साथ बातचीत की और उन्हें अपनी अर्जेंटीना की जर्सी भी भेंट की। उन्होंने यह जर्सी फडणवीस को भी दी। मेसी ने मित्रा स्टार्स और इंडिया स्टार्स की दो टीमों के सदस्यों के साथ बातचीत की, जिन्होंने एक प्रदर्शनी मैच खेला था। भारत के लिए 94 गोल करने वाले छेत्री के लिए भी दर्शकों ने ‘छेत्री… छेत्री’ नारे लगाए।
Legends inspire. Programs empower. ⚽
Jointly launched ‘Project Mahadeva’ in Mumbai today with legendary footballer Lionel Messi. Famed international footballers Luis Suárez and Rodrigo De Paul were also in attendance, further adding to the historic atmosphere. It was indeed a… https://t.co/JVmBJTEY14
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 14, 2025
सीएम फडणवीस ने मेसी को यादगार तोहफा दिया
महाराष्ट्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को खोजने के लिए रविवार शाम को ही ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी तीनों मेहमानों का गुलदस्ते देकर स्वागत किया और मेसी को एक यादगार तोहफा दिया।
मेसी शनिवार को कोलकाता व हैदराबाद में थे, सोमवार को दिल्ली में रहेंगे
ऐसा अक्सर नहीं होता कि मेसी जैसे फुटबॉल आइकन भारत की यात्रा करें और सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लें। हालांकि शनिवार सुबह कोलकाता में उनकी चार शहरों की यात्रा की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन हैदराबाद में एक सहज यात्रा ने निश्चित रूप से कुछ घबराहट कम की होगी। वानखेड़े में एक घंटे का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। दौरे के चौथे व अंतिम दिन मेसी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहेंगे, जहां उनका पीएम मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
सफेद टी-शर्ट और काली ट्रैक पैंट के आरामदायक कपड़ों में मेसी ‘रेड कार्पेट’ पर पहुंचे और दर्शकों ने जोर जोर से उनका नाम लेना जारी रखा, जो उनके आने से दो घंटे पहले ही अपनी सीटों पर बैठ गए थे। तेंदुलकर, फडणवीस, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, बॉलीवुड सितारे जैसे अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और अन्य गरवारे पवेलियन पर साइट-स्क्रीन के ठीक सामने बैठे। फिर मेसी, सुआरेज और डि पॉल मैदान में उतरे।
मेसी ने सबसे पहले प्रदर्शनी मैच खेलने वाली टीम के सदस्यों के साथ बातचीत की। फिर स्टैंड और पैवेलियन में मौजूद भीड़ को मंत्रमुग्ध करने के लिए स्टैंड्स की ओर आगे बढ़े, जिनके नाम भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर, तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर और विजय मर्चेंट के नाम पर रखे हुए हैं।
‘सेवन बनाम सेवन’ प्रदर्शनी मैच में मौजूदा भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिनमें राहुल भेके, कोनशम चिंगलेनसाना, भारतीय महिला फुटबॉल स्टार बाला देवी और छेत्री भी शामिल थे। हैदराबाद की तरह मेसी, सुआरेज और डि पॉल ने किक मारकर फुटबॉल स्टैंड में मारीं और मैदान का एक चक्कर लगाया। उन्होंने सेंटर स्क्वायर के दोनों ओर ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ कुछ समय भी बिताया।
Must say, today was a 10/10 day Leo Messi 😉 pic.twitter.com/L6AaYY1PdL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 14, 2025
सचिन ने मेसी को 10 नंबर की जर्सी भेंट की तो मेसी ने उपहान में दी फुटबॉल
तेंदुलकर ने फिर भारत की सीमित ओवर की अपने हस्ताक्षर वाली 10 नंबर की जर्सी मेसी को भेंट की। मेसी भी इसी नंबर की जर्सी पहनते हैं। अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने तेंदुलकर को एक फुटबॉल उपहार में दी। कार्यक्रम के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत भी की।
