1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : सीएम योगी ने तीसरी बार बढ़ाया सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल
यूपी : सीएम योगी ने तीसरी बार बढ़ाया सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल

यूपी : सीएम योगी ने तीसरी बार बढ़ाया सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल

0
Social Share

लखनऊ, 1 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल 28 फरवरी, 2026 तक के लिए बढ़ा दिया। नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। इस प्रकार सलाहकार के रूप में उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है।

सीएम योगी के 5 सलहाकारों में सबसे चहेते हैं अवस्थी

दिलचस्प यह है कि सीएम योगी के वैसे तो पांच सलाहकार हैं, लेकिन अवनीश अवस्थी उनमें सबसे चहेते अधिकारी हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से सलाहकार पद पर कार्यरत अवस्थी राजनीतिक मामलों से लेकर ब्यूरोक्रेसी के तमाम मसलों पर मुख्यमंत्री को सलाह देते हैं और उनकी हर सलाह को सीएम योगी मानते भी हैं। अवस्थी के अलावा जीएम सिंह, केबी राजू, डीपी सिंह, मृत्युंजय सिंह और रहीस सिंह भी मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार हैं।

1987 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं 

अवनीश अवस्थी ने वर्ष 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बन गए। आईएएस रहते हुए वह ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर में जिलाधिकारी रहे।

ऐसे बढ़ा अवनीश अवस्थी का कार्यकाल

वह गोरखपुर में जिलाधिकारी रहते हुए योगी आदित्यनाथ के संपर्क में आए। फिर सितम्बर, 2005 से जनवरी, 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने कार्य किया। इसके बाद वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए। इसके बाद जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो वह यूपी में लौटे और फिर सीएम योगी ने उन्हे सरकार में सूचना विभाग, गृह विभाग और अपीड़ा जैसे अहम विभाग का दायित्व सौंपा। इन दायित्वों कों संभालते हुए वह 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत हुए तो उन्हे सीएम योगी ने अपना प्रमुख सलाहकार बना लिया।

 

अवनीश अवस्थी का पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद सीएम योगी ने एक मार्च, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया। इसके बाद दूसरी बार उनका कार्यकाल एक मार्च, 2024 से लेकर 28 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया था। शनिवार को तीसरी बार उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code