1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. CISCE रिजल्ट घोषित : ICSE में 98.94 प्रतिशत और ISC में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
CISCE रिजल्ट घोषित : ICSE में 98.94 प्रतिशत और ISC में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

CISCE रिजल्ट घोषित : ICSE में 98.94 प्रतिशत और ISC में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

0
Social Share

नई दिल्ली, 14 मई। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE, 10वीं कक्षा) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC, 12वीं कक्षा) रिजल्ट 2023 रविवार को जारी कर दिया है। आईसीएसई (10वीं कक्षा) में जहां 98.94 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं वहीं आईएसई (12वीं कक्षा) में 96.93% विद्यार्थी पास हुए हैं।

गौरतलब है कि सीआईएससीई ने 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच आईसीएसई (10वीं) की परीक्षा आयोजित की थी। वहीं आईएससी (12वीं) की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं। CISCE वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

दोनों वर्गों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी

10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। ICSE में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.21 रहा जबकि 98.71 फीसदी लड़के पास हुए। वहीं ISC में 98.01% लड़कियां पास हुईँ जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.96% रहा। ICSE में नौ और ISC में पांच विद्यार्थियों ने नंबर एक रैंक हासिल किए।

ICSE 10th Topper 2023

  • रुशील कुमार।
  • अनन्या कार्तिक।
  • श्रेया उपाध्याय।
  • अद्वय सरदेसाई।
  • यश मनीष भसीन।
  • तनय सुशील शाह।
  • हिया संघवी।
  • अविशी सिंह।
  • संबित मुखोपाध्याय।

ISC 12th Toppers List

  • रिया अग्रवाल।
  • इप्शिता भट्टाचार्य।
  • मोहम्मद आर्यन तारिक।
  • सुभम कुमार अग्रवाल।
  • मान्या गुप्ता।

रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र री-चेकिंग के लिए कर सकते हैं आवेदन

जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे 21 मई तक री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आईसीएसई के छात्रों को प्रति पेपर 1,000 रुपये और आईएससी के छात्रों को प्रति विषय 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

छात्रों को अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा, जहां उनके रोल नंबर और जन्म तिथि का उल्लेख होगा। सीआईएससीई के अनुसार छात्र यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल कर cisce.org और results.cisce.org पर इसे चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

CISCE की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा छात्र SMS सुविधा के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर ICSE Result 2023 भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ‘ICSE(Space)(Unique Id)’ टाइप करें और इसे 09248082883 पर भेज दें।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code