रांची, 1 फरवरी। झारखंड में नई सरकार को लेकर जारी संशय गुरुवार की देर रात समाप्त हो गया, जब राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झामुमो नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत कर उन्हें शुक्रवार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित कर दिया।
राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा, ‘हमने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। अब वह तय करेंगे कि शपथ कब लेनी है।’ प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन को 10 दिनों में बहुमत साबित करने को कहा गया है।
जनसमर्थन और बेहद लोकप्रिय सरकार को सत्ता से हटाना इतना आसान नहीं. उन्हें झुकना ही पड़ा.
माननीय श्री @ChampaiSoren को बधाई. pic.twitter.com/OCI0o7XLnR
— Shilpi Neha Tirkey (@ShilpiNehaTirki) February 1, 2024
इससे पहले शाम को 67 वर्षीय झामुमो नेता चंपई सोरेन ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की थी और राज्य में भ्रम की स्थिति होने के चलते सरकार गठन के उनके अनुरोध को यथाशीघ्र स्वीकार करने का अनुरोध किया था। चंपई सोरेन ने राज्यपाल को बताया था कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्य अभी बगैर मुख्यमंत्री का है और यहां राजनीतिक संकट गहरा गया है।
झारखंड में सियासी संकट जारी : गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद ले जाने वाली फ्लाइट रद
वहीं पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने ईडी द्वारा बुधवार की रात गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने हेमंत सोरेन की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। कोर्ट इस पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।