दिल्ली शराब घोटाला : सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भेजा समन, कल 11 बजे पेश होने को कहा
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें फिर बढ़ती प्रतीत हो रही हैं। इस क्रम में सीबीआई ने उन्हें समन भेजा है और सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे पेश होने के लिए कहा है। मनीष सिसोदिया ने रविवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।’
मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला.
अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.
सत्यमेव जयते.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 16, 2022
कई बड़े शराब कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन के बाद भेजा गया समन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने शुक्रवार को कई बड़े शराब कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कम से कम 25 जगहों पर तलाशी ली गई है। वहीं इस मामले में पिछले महीने शराब बनाने वाली कम्पनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी भी हुई थी।