बीएस येदियुरप्पा बोले – ‘भाजपा के लिए जीत और हार कोई नई बात नहीं, फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं’
बेंगलुरु, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना अब अंतिम दौर में और कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है। सभी 224 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें अंतिम समाचार मिलने तक कांग्रेस बहुमत के आंकड़े (113) से कहीं ज्यादा 136 सीटों पर अपनी पकड़ बना चुकी थी। इनमें 111 सीटों पर उसके प्रत्याशी जीत चुके हैं। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा 64 सीटों पर सिमटती प्रतीत हो रही है।
चुनाव परिणाम का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
कुल मिलाकर कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत से साफ हो गया है दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले इस राज्य में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। नतीजों को भाजपा ने भी स्वीकार कर लिया है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के चुनावी अभियान का नेतृत्व करने वाले बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘भाजपा के लिए जीत और हार कोई नई बात नहीं है। पार्टी कार्यकर्ताओं को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है। हम पार्टी की हार के बारे में आत्मनिरीक्षण करेंगे। मैं इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं।’
सीएम बोम्मई बोले – तमाम कोशिशों के बावजूद हम अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे
उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘प्रधानमंत्री और भाजपा कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हम अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। एक बार पूरे नतीजे आने के बाद हम विस्तृत समीक्षा करेंगे। हम इस नतीजे से सीखकर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।’
40% कमीशन सरकार वाला नारा पब्लिक ने स्वीकार किया – सचिन पायलट
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बहुमत मिलने का दावा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के पास बहुमत है। हम बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 40% कमीशन सरकार वाला नारा हमारी ओर से दिया गया था और पब्लिक ने स्वीकार किया। भ्रष्टाचार का मुद्दा हमारी तरफ से उठाया गया था बीजेपी को हराने के लिए। जनता ने स्वीकार किया और कांग्रेस को बहुमत दिया।’
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक के हित के लिए उनके पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हालांकि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार को होगी
इस बीच कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं। जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है। रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।