1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. उपचुनाव में कांग्रेस फिसड्डी, यूपी की दोनों सीटें भाजपा के सहयोगी अपना दल ने जीतीं
उपचुनाव में कांग्रेस फिसड्डी, यूपी की दोनों सीटें भाजपा के सहयोगी अपना दल ने जीतीं

उपचुनाव में कांग्रेस फिसड्डी, यूपी की दोनों सीटें भाजपा के सहयोगी अपना दल ने जीतीं

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। लेकिन जालंधर लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश में छानबे व स्वार तथा ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वह फिसड्डी साबित हुई। इन चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है।

जालंधर लोकसभा सीट जहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खाते में गई वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल और अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले अपना दल (सोनेलाल) ने यूपी की दोनों सीटों पर कब्जा कर लिया है जबकि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

आप प्रत्याशी सुशील रिंकू ने जीती जालंधर लोकसभा सीट

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू जीत दर्ज की। सुशील को 3,02,279 वोट मिले और उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी (2,43,588) को 58,691 वोटों से मात दी। शिअद प्रत्याशी सुखविंदर सुक्खी (1,58,445) तीसरे स्थान पर रहे जबकि चौथे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल को 1,34,800 वोट मिले।

बीजद ने बरकरार रखी झारसुगुड़ा सीट

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को झारसुगुड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखी, क्योंकि उसकी उम्मीदवार दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टंकधर त्रिपाठी को 48,721 मतों से हराया। दीपाली को 1,07,198 और त्रिपाठी को 58,477 वोट प्राप्त हुआ कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,496 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दीपाली ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं

दीपाली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं, जिनकी जनवरी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर देने से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। नब किशोर दास ने 2019 के आम चुनावों में यह सीट 45,740 मतों के अंतर से जीती थी।

यूपी की स्वार व छानबे सीटों पर जीते अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के स्‍वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से हरा दिया है। छानबे सीट पर भी अपना दल (सोनेलाल) ने जीत दर्ज की।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्‍वार विधानसभा सीट पर शफीक अहमद अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अनुराधा चौहान को 59,906 वोट मिले। वहीं मिर्जापुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9587 मतों से हरा दिया।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता रद होने से खाली हुई थी स्वार सीट

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद होने के चलते रिक्त हुई थी। रामपुर से मिली खबर के अनुसार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अपने घर से बाहर तक नहीं निकले और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया।

मेघालय में यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 पहुंची

इस बीच यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने शनिवार को मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली। थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि यूडीपी उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय ने एनपीपी के समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हराया। सिन्शर को 16,679 वोट मिले जबकि समलिन को 13,257 वोट मिले।

इस सीट के लिए मतदान 10 मई को हुआ था क्योंकि 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। इस जीत के साथ, 60 सदस्यीय सदन में यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। मेघायल में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 28 विधायक हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code