दुबई, 13 जुलाई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द ओवल ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में करिअर बेस्ट प्रदर्शन के बीच 19 रनों पर छह विकेट चटकाकर एक बार फिर दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में बुमराह ने यह श्रेय अर्जित किया।
On 🔝
Jasprit Bumrah reaches the summit, becoming the new No.1 ranked bowler in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings for ODIs 👏
More 👉 https://t.co/H3ECBTFLoI pic.twitter.com/pKO8A1EbFR
— ICC (@ICC) July 13, 2022
बुमराह से फरवरी, 2020 में नंबर एक रैंकिंग न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने छीन ली थी जबकि इससे पहले दो वर्षों में वह अधिकतर समय शीर्ष पर थे। वह कुल 730 दिन नंबर एक गेंदबाज रहे, जो किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज से अधिक है। वह इतिहास में सबसे अधिक समय तक शीर्ष पर रहने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर हैं।
एक दिनी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय पेसर
अतीत में टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी शीर्ष पर रह चुके और अभी टेस्ट रैंकिंग में करिअर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर मौजूद बुमराह पूर्व कप्तान कपिल देव के बाद एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। भारतीय स्पिनरों में मनिंदर सिंह, अनिल कुंबले और रविंद्र जडेजा शीर्ष रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।
No bowler above him 🔝
Jasprit Bumrah stands as the No.1 ODI bowler in the latest @MRFWorldwide rankings!
— ICC (@ICC) July 13, 2022
मो. शमी को भी 3 स्थान का फायदा
इंग्लैंड को 25.2 ओवरों में 110 रन पर समेटने के दौरान 31 रन देकर तीन विकेट चटकाकर बुमराह का अच्छा साथ निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी तीन स्थान के फायदे से टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ करिअर के सर्वश्रेष्ठ संयुक्त 23वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर बरकरार
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर बरकरार हैं, लेकिन उनके और तीसरे स्थान पर मौजूद कोहली के बीच अब सिर्फ एक रेटिंग अंक का अंतर है। रोहित ने पहले वनडे में नाबाद 76 रन बनाए, जिससे भारत ने इंग्लैंड द्वारा रखे गये 111 रनों का लक्ष्य सिर्फ 18.4 ओवरों में ही एक भी विकेट गंवाए बिना हासिल कर लिया।
नाबाद 31 रन की पारी खेलने वाले भारत के वामहस्त सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक स्थान आगे बढ़कर 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी टीम की पारी में सर्वाधिक 30 रन बनाने के बाद एक स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं।
टी20 रैंकिंग में भुवनेश्वर करिअर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर
इसके पूर्व बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सात स्थानों की छलांग लगाकर करिअर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दो स्थान के फायदे से 19वें, हर्षल पटेल 10 स्थान के फायदे से 23वें और बुमराह छह स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।