1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे का हवाला देकर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी व कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे का हवाला देकर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी व कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावे का हवाला देकर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी व कांग्रेस पर साधा निशाना

0
Social Share

नई दिल्ली, 13 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार के उन दावों को लेकर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें पत्रकार ने कहा था कि उसने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध करायीं।

नुसरत मिर्जा ने संप्रग सरकार के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा की उस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि उन्होंने अंसारी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी। भाटिया ने कहा कि यदि तत्कालीन उप राष्ट्रपति के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सत्ताधारी दल द्वारा उठाए गए सवालों पर चुप्पी साधे रहते हैं, तो यह इन ‘पापों’ के लिए उनकी स्वीकारोक्ति के समान होगा।  इस मामले में कांग्रेस अथवा अंसारी की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

सोनिया, राहुल और हामिद अंसारी को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए

सोशल मीडिया पर वायरल मिर्जा के साक्षात्कार के वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लिया था, जिसे अंसारी ने भी संबोधित किया था। भाटिया ने कहा, ‘भारत के लोग आपको इतना सम्मान दे रहे हैं और आप देश को धोखा दे रहे हैं। क्या यह देशद्रोह नहीं है? सोनिया गांधी, राहुल और हामिद अंसारी को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए।’

गौरव भाटिया ने कहा कि मिर्जा ने पाकिस्तान में एक साक्षात्कार में दावा किया है कि अंसारी ने 2005-11 के दौरान उन्हें पांच बार भारत आमंत्रित किया था और बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारी साझा की थी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने (मिर्जा) अंसारी से जानकारी प्राप्त की और इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया।’

क्या आतंकवाद को समाप्त करने की कांग्रेस की यही नीति थी?

भाटिया ने कहा, ‘आईएसआई के साथ सूचना साझा करने वाले एक व्यक्ति को भारत आने के लिए आमंत्रित किया गया। क्या आतंकवाद को समाप्त करने की कांग्रेस की यही नीति थी? यह पार्टी की जहरीली मानसिकता है। हमारी सरकार ने आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का सकंल्प जताया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की ऐसी सोच है।’

मिर्जा के दावे का हवाला देकर भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार को सात भारतीय शहरों की यात्रा के लिए वीजा दिया गया जबकि आमतौर पर तीन शहरों के लिए ही वीजा दिया जाता है। भाजपा प्रवक्ता ने भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ के एक पूर्व अधिकारी के उस दावे का भी उल्लेख किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईरान के राजदूत रहने के दौरान अंसारी ने देश के हितों को नुकसान पहुंचाया था।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इस मुद्दे पर कानूनी काररवाई चाहती है, भाटिया ने कहा कि पार्टी का काम मुद्दों को उठाना है और पड़ताल करना जांच एजेसियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अंसारी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें पता है कि मिर्जा आईएसआई के साथ सूचनाएं साझा करते थे अथवा वह कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर यह कार्य कर रहे थे।

वहीं, भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से संबंधित एक पाकिस्तानी पत्रकार के दावों के बारे में पढ़कर हैरानी हुई। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें संप्रग सरकार के दौरान दूसरा कार्यकाल मिला। क्या उस दौरान शीर्ष पदों को लेकर समझौता किया गया? यह कुछ गंभीर संदेह खड़े करता है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code