मुंबई, 9 जनवरी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग अमेरिका में करेंगे। स्क्रीनिंग खासतौर पर हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के लिए होगी। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म को टॉम हैंक्स को दिखाना चाहते हैं। आमिर चाहते हैं कि टॉम उनकी यह फिल्म देखें और अपना रिएक्शन दें। माना जा रहा है कि यह स्क्रीनिंग फिल्म के रिलीज के आस-पास हो सकती है। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था। आमिर इस फिल्म में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर की भी अहम भूमिका है।लाल सिंह चड्ढा फिल्म का निर्देशन अद्वैत चौहान ने किया है।
फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल रीमेक
आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल रीमेक है। ‘फॉरेस्ट गम्प’ (1994) ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। इस फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, लाल सिंह चड्ढा को को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। आमिर इस फिल्म में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रोल प्ले कर रहे हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग चंडीगढ़, जैसलमेर और हिमाचल प्रदेश में हुई है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल भी नजर आएंगे।
ऐसी है लाल सिंह चड्ढा की कहानी
लाल सिंह चड्ढा फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चौहान ने किया है। ये फिल्म मानसिक रूप से परेशानी झेल रहे एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो कई ऐतिहासिक घटनाक्रमों का गवाह बनता है। इस फिल्म में देश में लगे आपातकाल, 1984 दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1983 वर्ल्ड कप की जीत समेत, राम मंदिर आंदोलन और भी कई सारे घटनाक्रम देखने को मिलेंगे, जिन्होंने देश की दिशा और दशा बदल दी। लाल सिंह चड्ढा के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। वो रिकॉर्ड हैं कि ये फिल्म 100 से अधिक स्थानों पर फिल्माई गई हैं। इसके साथ ही 200 दिन इस मूवी की शूटिंग चली हैं। ये आमिर खान की फिल्म लगान के बाद शूट की गई सबसे लंबी फिल्म है।