मुंबई में भीषण हादसा : एलीफेंटा द्वीप के पास नाव पलटी, 3 नौसैनिक सहित 13 यात्रियों की मौत, 101 लोगों को बचाया गया
मुंबई, 18 दिसम्बर। मायानगरी में बुधवार को अपराह्न भीषण हादसा हो गया, जब यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा गुफाओं तक ले जा रही एक फेरी बोट एलिफेंटा द्वीप समूह के पास पलट गई। इस हादसे में तीन नौसैनिक सहित 13 यात्रियों की मौत हो गई।
Indian Navy craft lost control and collided with passenger ferry Neel Kamal near Karanja, Mumbai.
🔹 99 rescued
🔹 13 fatalities, including 1 Navy personnel
🔹 Rescue ops: 4 Navy helicopters, 11 naval craft, Coast Guard & Marine Police on-site.#boataccident pic.twitter.com/s6Mqxgly5H— Munesh Meena मुनेश मीणा (@drmmeena83) December 18, 2024
नीलकमल बोट पर 120 से ज्यादा लोग सवार थे, लापता लोगों की तलाश जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा करंजा के उरण में एक स्पीड बोट के टक्कर मारने के बाद हुआ। नीलकमल नामक बोट में 120 से ज्यादा लोग सवार थे। अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है। रेस्क्यू टीम ने अब तक 101 लोगों को बचा लिया है. अन्य की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि एलीफेंटा द्वीप मुंबई से दूर है और इसमें प्रसिद्ध घरपुरी गुफाएं हैं, जो एक टूरिस्ट स्पॉट है।
सीएम फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की घोषणा की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की पुष्टि की। उन्होंने साथ ही इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने साथ ही यह भी घोषणा की की हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
🕗 8.15pm | 18-12-2024📍Nagpur.
LIVE | Media interaction#Maharashtra #Nagpur https://t.co/EOJgVKZNXX
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 18, 2024
नौसेना की गश्ती स्पीड बोट की टक्कर से पलटी फेरी बोट
फेरी बोट के मालिक ने आरोप लगाया कि मुंबई से एलिफेंटा गुफाओं की ओर जाते समय अरब सागर में बुचर द्वीप के पास नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने नाव को टक्कर मार दी थी, इससे नाव में पानी भर गया। देखते ही देखते ये डूब गई। हादसे के तुरंत बाद नौसेना ने तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
A #ferryboat Neelkamal carrying passengers from the Gateway of India in #Mumbai to the #ElephantaCaves capsized.
At least 10 people feared dead, around 70 people have been rescued by the Indian Coast Guard, Navy and Marine police, in the #MumbaiBoatAccident#BoatCapsized pic.twitter.com/DE0tO1haxA
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 18, 2024
नौसेना की नौकाओं के अलावा 4 हेलीकॉप्टर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में जुटे
भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस के समन्वय से नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नौसेना की 11 बोट, मरीन पुलिस की तीन नौकाएं और कोस्ट गार्ड की एक नाव एरिया में हैं। इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर सर्च एंड रेस्क्यू कर रहे हैं।’ गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं।
सामने आया हादसे का डरावना वीडियो
घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है। लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है।
फडणवीस ने विधानसभा में दी हादसे की जानकारी
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सूचना मिली कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं। हम जिला व पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और सौभाग्य से ज्यादातर नागरिकों को बचा लिया गया है। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है। जिला प्रशासन को बचाव अभियान के लिए सभी जरूरी मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।’