1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. विधानसभा चुनाव परिणाम : भाजपा ने एमपी की सत्ता बचाई, कांग्रेस से राजस्थान व छत्तीसगढ़ छीनने की तैयारी, तेलंगाना में कांग्रेस आगे
विधानसभा चुनाव परिणाम : भाजपा ने एमपी की सत्ता बचाई, कांग्रेस से राजस्थान व छत्तीसगढ़ छीनने की तैयारी, तेलंगाना में कांग्रेस आगे

विधानसभा चुनाव परिणाम : भाजपा ने एमपी की सत्ता बचाई, कांग्रेस से राजस्थान व छत्तीसगढ़ छीनने की तैयारी, तेलंगाना में कांग्रेस आगे

0
Social Share

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। चार चुनावी राज्यों में रविवार को जारी मतगणना के दौरान प्राप्त रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में जहां दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बचाने की ओर अग्रसर है वहीं उसने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता छीनने की तैयारी कर ली है क्योंकि दोनों राज्यों में उसने बहुमत वाली सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है।

 

ताजा रुझान व परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

उधर दक्षिण राज्य तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की अगुआई वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का हैट्रिक जमाने का सपना ध्वस्त होता नजर आ रहा हैं क्योंकि वहां कांग्रेस ने अग्रता बना ली है। पांचवें चुनावी राज्य मिजोरम में सोमवार को मतगणना होगी।

गौरतलब है कि मतगणना बाद 30 नवम्बर की शाम जारी एग्जिट पोल के ज्यादातर परिणामों में भाजपा की मध्य प्रदेश व राजस्थान में जीत दर्शाई गई थी। हालांकि कुछ एग्जिट पोल्स में दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को आगे दिखाया गया था। वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतर सर्वे एजेंसियों ने कांटे की टक्कर में भाजपा पर कांग्रेस की बढ़त बताई थी जबकि तेलंगाना में बीआरएस व कांग्रेस के बीच टक्कर का अनुमान व्यक्त किया गया था।

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा दो तिहाई बहुमत की ओर

फिलहाल मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने कोई अनहोनी नहीं होने दी और 230 सीटों में 160 से ज्यादा पर बढ़त के साथ दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करने के संकेत दे दिए हैं। यहां कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले काफी नुकसान हो रहा है और वह 70 सीटों के नीचे सिमटती प्रतीत हो रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को भी दो सीटें मिलती प्रतीत हो रही हैं जबकि समाजवादी पार्टी को निराशा हाथ लगी है।

कांग्रेस के हाथ से निकलती प्रतीत हो रही राजस्थान की सत्ता

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 199 सीटों पर मतगणना जारी है, जहां प्राप्त रुझानों के आधार पर कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाती प्रतीत हो रही है। वैसे भी यहां हर पांच वर्ष पर सत्ता बदलने का रिवाज चला आ रहा है। भाजपां यहां 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त लेकर बहुमत पाती दिख रही है जबकि कांग्रेस 80 सीटों के नीचे जाती दिखाई पड़ रही है।

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पर भाजपा को अच्छी बढ़त

छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के परिणामों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सुरक्षित बताया जा रहा था, लेकिन भाजपा ने यहां सारे अनुमान उलट दिए हैं। सभी 90 सीटों पर प्राप्त रुझानों के आधार भाजपा बहुमत के आकड़े (46) से आगे है और उसके प्रत्याशी 50 से ज्यादा सीटें जीतने की ओर अग्रसर हैं जबकि कांग्रेस 40 सीटों से नीचे सिमटती प्रतीत हो रही है।

तेलंगाना में BRS को हैट्रिक से वंचित करेगी कांग्रेस

तेलंगाना में पिछले दो बार की विजेता बीआरएस व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन मतगणना के प्राप्त रुझानों में कांग्रेस मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी को हैट्रिक बनाने से वंचित करने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस ने 119 में 60 से ज्यादा सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं बीआरएस 45 सीटों से नीचे सिमटती दिख रही है। भाजपा ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए लगभग 10 सीटें जीतने के संकेत दे दिए हैं।

 

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code