1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक ने दी धमकी -‘पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो थाने में लगा देंगे आग’
पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक ने दी धमकी -‘पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो थाने में लगा देंगे आग’

पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक ने दी धमकी -‘पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला तो थाने में लगा देंगे आग’

0
Social Share

कोलकाता, 1 जनवरी। पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक स्वप्न मजूमदार ने कथित तौर पर धमकी दी है कि यदि उनके बनगांव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक पुलिस थाने के अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह थाने में आग लगा देंगे।

स्वप्न मजूमदार ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

दरअसल, स्वप्न मजूमदार शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर इलाके में एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मजूमदार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईसी) और प्रभारी अधिकारी (ओसी) भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। वे उन्हें गिरफ्तार भी कर रहे हैं और इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ‘गैरकानूनी’ गतिविधियों की अनुमति दे रहे हैं।

स्वप्न मजूमदार ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा,  ‘अशोकनगर पुलिस थाने के आईसी और ओसी सावधानीपूर्वक सुनिए। अपने इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं को उत्पात मचाने से रोकिए, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम आदमियों को गिरफ्तार करना बंद कीजिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इलाके में हमारे एक कार्यकर्ता की टीएमसी सदस्यों ने बुरी तरह पिटाई की, लेकिन आपने अब तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। हम कभी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आप अपना रवैया नहीं बदलेंगे तो हमें किसी दिन पुलिस थाने में आग लगानी पड़ेगी।’

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मजूमदार के बयान से पार्टी को अलग किया

फिलहाल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी मजूमदार की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती है, हालांकि इसे ध्यान में रखा जाए कि उन्होंने मजबूरन ऐसे शब्द कहे क्योंकि जब टीएमसी भाजपा समर्थकों पर हमले करती है तो पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code