1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. असम के सीएम हिमंत सरमा बोले – राहुल गांधी ने अपने ड्रामे से सिद्ध कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है
असम के सीएम हिमंत सरमा बोले – राहुल गांधी ने अपने ड्रामे से सिद्ध कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है

असम के सीएम हिमंत सरमा बोले – राहुल गांधी ने अपने ड्रामे से सिद्ध कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है

0
Social Share

गुवाहाटी, 13 जून। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा है कि सोमवार को दिनभर चले ड्रामे ने यह सिद्ध कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।

कानून इतना मजबूत है कि निर्दोष होने पर आपको कभी दंडित नहीं किया जाएगा

हिमंत सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी इस देश के सांसद हैं। जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें तलब किया तो ईडी अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। उसके बाद कानून अपना काम करेगा। भारत का कानून इतना मजबूत है कि निर्दोष होने पर आपको कभी दंडित नहीं किया जाएगा।

सीएम हिमंत सरमा ने कहा, ‘लेकिन इसका क्या मतलब है अगर आप अपने समर्थकों, सीएम और सांसदों के साथ ईडी कार्यालय जाते हैं – जैसे आप नामांकन दाखिल करेंगे? इसका मतलब है कि आप ईडी को डराना चाहते हैं। ताकि ईडी आपकी तथाकथित लोकप्रियता से डर जाए और आपके खिलाफ कोई काररवाई न करे।’

भारत बदल गया है, अब आपसे कोई नहीं डरेगा

हिमंत सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने नाटक के जरिए साबित कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। नहीं तो वह चुपचाप वहां जाते और बाद में मीडिया को बयान देते। लेकिन जुलूस निकाला गया और वह कांग्रेसी सेना के साथ ईडी के सामने पेश हुए। भारत बदल गया है, अब आपसे कोई नहीं डरेगा।

खड़गे बोले – हमारे सत्याग्रह से लोग ये न समझें कि कांग्रेस कमजोर है

उधर, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम सत्याग्रह कर रहे हैं और जब सत्याग्रह करते हैं तो डिटेंशन और जो भी केस लगाने हैं, वो लगते हैं, उसकी चिंता नहीं है। चिंता इस बात की है कि इस देश में लोकतंत्र के तहत हम जो भी धरना या सत्याग्रह करते हैं, उससे ये नहीं समझना चाहिए कि कांग्रेस कमजोर है।’

हम डरने वाले नहीं, हम इसका सामना करेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड मामला फर्जी है, सिर्फ परेशान करने के लिए सबको ईडी ऑफिस बुलाया जा रहा है। इसमें राजनीति हो रही है और कुछ नहीं, इसलिए इसका खंडन करने के लिए कांग्रेस ने आज पूरे देश में सत्याग्रह किया और हजारों लोग गिरफ्तार हुए। हम डरने वाले नहीं, हम इसका सामना करेंगे।’

लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी दोबारा ईडी दफ्तर पहुंचे

गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी से कुछ घंटे तक पूछताछ हुई। उसके बाद कुछ देर के लिए उन्हें लंच ब्रेक दिया गया। इस दौरान उन्होंने सर गंगा राम अस्पताल जाकर अपनी मां सोनिया गांधी का हालचाल लिया। सोनिया गांधी को कोविड संक्रमण के चलते रविवार को भर्ती कराया गया था। लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी अपराह्न लगभग 3.30 बजे दोबारा ईडी दफ्तर पहुंचे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code